Bareilly: मुख्यमंत्री के पसंदीदा IAS नितीश कुमार के कंधों पर जिले के कायाकल्प की जिम्मेदारी

बरेली के वर्तमान डीएम नितीश कुमार को शासन ने बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) का उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है। डीएम नितीश कुमार ऑपरेशन कायाकल्प (operation kayakalp) को लेकर चर्चा में रहे हैं। ऑपरेशन कायाकल्प नितीश कुमार द्वारा डिजाइन किया हुआ मॉड्यूल (module) है। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के नवीनीकरण और उनके शिक्षा की
 | 
Bareilly: मुख्यमंत्री के पसंदीदा IAS नितीश कुमार के कंधों पर जिले के कायाकल्प की जिम्मेदारी

बरेली के वर्तमान डीएम नितीश कुमार को शासन ने बरेली विकास प्राधिकरण (Bareilly Development Authority) का उपाध्यक्ष का अतिरिक्त प्रभार दिया है। डीएम नितीश कुमार ऑपरेशन कायाकल्प (operation kayakalp) को लेकर चर्चा में रहे हैं। ऑपरेशन कायाकल्प नितीश कुमार द्वारा डिजाइन किया हुआ मॉड्यूल (module) है। जिसमें प्राथमिक विद्यालयों के नवीनीकरण और उनके शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए उनके द्वारा बनाए हुए मॉड्यूल को मुख्यमंत्री ने पूरे प्रदेश में लागू कराया था।
Bareilly: मुख्यमंत्री के पसंदीदा IAS नितीश कुमार के कंधों पर जिले के कायाकल्प की जिम्मेदारीइसके अतिरिक्त डीएम ने अपने कार्यकाल में बरेली शहर की पुरानी इमारतों जैसे सदर तहसील, बीएसए ऑफिस जैसे तमाम विरासत को संजोने का भी काम किया है। कोरोना महामारी के दौरान उनके कार्यकाल में हुए कामों की मुख्यमंत्री ने भी सराहना की है। लिहाजा बरेली विकास प्राधिकरण की निवर्तमान उपाध्यक्ष दिव्या मित्तल के स्थानांतरित होने के बाद अब बरेली विकास प्राधिकरण की कमान भी डीएम नितीश कुमार के हाथों सौंप दी गई है। ऑपरेशन कायाकल्प के जरिए स्कूलों का कायाकल्प कर चुके जिलाधिकारी के कंधों पर अब शहर के कायाकल्प की जिम्मेदारी भी आ गई है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: मुख्यमंत्री के पसंदीदा IAS नितीश कुमार के कंधों पर जिले के कायाकल्प की जिम्मेदारी                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8