Bareilly: मास्‍क नहीं पहना तो कटेगा चालान, दो मास्‍क देकर वसूले जाएंगें इतने रुपये

कोरोना वायरस से बचाव के चलते मास्क (Masks) नहीं पहनने पर चालान काटने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अब जिसका चालान काटा जाएगा उसी दौरान उन्हें दो मास्क देकर दस रुपये वसूले जाएंगे। ये मास्क राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihoods Mission) की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों के
 | 
Bareilly: मास्‍क नहीं पहना तो कटेगा चालान, दो मास्‍क देकर वसूले जाएंगें इतने रुपये

कोरोना वायरस से बचाव के चलते मास्क (Masks) नहीं पहनने पर चालान काटने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं अब जिसका चालान काटा जाएगा उसी दौरान उन्‍हें दो मास्‍क देकर दस रुपये वसूले जाएंगे। ये मास्‍क राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन (State Rural Livelihoods Mission) की ओर से उपलब्ध कराए जाएंगे। इसके लिए सभी जिलों के जिलाधिकारी और पुलिस कप्तानों को मास्क भेजे जा रहे हैं। 
Bareilly: मास्‍क नहीं पहना तो कटेगा चालान, दो मास्‍क देकर वसूले जाएंगें इतने रुपये
मिशन निदेशक राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन सुजीत कुमार ने सभी मुख्य विकास अधिकारियों (Development officers) को निर्देश दिए हैं कि सभी जिलों के डीएम, एसएसपी-एसपी को 1000-1000 मास्क उपलब्ध कराए जाए हैं। उन्‍होंने कहा कि मास्‍क कम पड़ने पर और मास्क जिलों को भेजे जाएंगे। प्रशासन और पुलिस की ओर से मास्क नहीं पहनने पर जिस व्‍यक्ति का चालान काटा जाएगा। उस व्यक्ति को मौके पर ही 10 रुपये में दो मास्क दिए जाएंगे।

मिशन निदेशक सुजीत कुमार ने बताया कि ये मास्क स्वयं सहायता समूहों (Self help groups) द्वारा बनाए गए हैं। इसमें एक मास्क की कीमत 13.50 रुपये है। वहीं प्रति मास्क पर 8.50 रुपये की सब्सिडी (Subsidy) मिशन की ओर से स्‍वयं सहायता समूहों को दी जाएगी।