BAREILLY: मानसून से पहले महापौर ने नालों की सफाई पूरी कराने के दिए निर्देश

बरेली: शहर के कई क्षेत्रों में बारिस के पानी से जलभराव की स्थिति बन जाती है। जिसको लेकर बरेली महापौर (Bareilly Mayor) डॉ. उमेश गौतम ने गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक (meeting) की। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी नालों की सफाई कराई जाए ताकि शहर में
 | 
BAREILLY: मानसून से पहले महापौर ने नालों की सफाई पूरी कराने के दिए निर्देश

बरेली: शहर के कई क्षेत्रों में बारिस के पानी से जलभराव की स्‍थिति बन जाती है। जिसको लेकर बरेली महापौर (Bareilly Mayor) डॉ. उमेश गौतम ने गुरुवार को नगर निगम के अधिकारियों के साथ बैठक (meeting) की। महापौर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर के सभी नालों की सफाई कराई जाए ताकि शहर में जलभराव (Water logging) न हो।
BAREILLY: मानसून से पहले महापौर ने नालों की सफाई पूरी कराने के दिए निर्देशमौसम विभाग (Meteorological Department) के अनुसार जल्द ही मानसून बरेली पहुंच जाएगा। नाले की सफाई ना होने से शहर जलमग्न हो जाता है। जिसको लेकर महापौर डॉ. उमेश गौतम ने चिंता व्यक्त की और नगर निगम के अधिकारियों के साथ मीटिंग की। मीटिंग में शामिल सभी अधिकारियों (officers) को महापौर ने निर्देश (Instructions) दिया कि जल्द ही शहर के सभी नालों की सफाई कराई जाए। जिसके बाद गुरुवार से नालों का सफाई अभियान (Cleaning drive) तेजी से शुरु हो गया। वहीं महापौर ने मौके पर जाकर इसका निरीक्षण किया।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: मानसून से पहले महापौर ने नालों की सफाई पूरी कराने के दिए निर्देश

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8