Bareilly: महज 2 घंटे में अस्पताल पहुंचेंगे कोरोना मरीज, जानिए कैसे

बरेली में कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभोग प्रयास किया जा रहा है। जिले में मात्र 18 एंबुलेंस (ambulance) थीं जो कोविड कार्य में इस्तेमाल की जा रही थीं। इसके चलते ही संक्रमितों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसे देखते हुए कोविड-19 के लिए दो 108 और दो एएलएस (advanced life support)
 | 
Bareilly: महज 2 घंटे में अस्पताल पहुंचेंगे कोरोना मरीज, जानिए कैसे

बरेली में कोरोना वायरस को रोकने के लिए हर संभोग प्रयास किया जा रहा है। जिले में मात्र 18 एंबुलेंस (ambulance) थीं जो कोविड कार्य में इस्तेमाल की जा रही थीं। इसके चलते ही संक्रमितों को परेशानी उठानी पड़ रही थी। इसे देखते हुए कोविड-19 के लिए दो 108 और दो एएलएस (advanced life support) एंबुलेंस और बढ़ा दी गई हैं।
Bareilly: महज 2 घंटे में अस्पताल पहुंचेंगे कोरोना मरीज, जानिए कैसे
हाल ही में बरेली आए सीएम ने भी साफ कहा था कि दो घंटे के भीतर संक्रमित व्यक्ति को कोविड अस्पताल (covid hospital) पहुंचाना सुनिश्चित करें। इस दौरान सीएमओ समेत सभी अधिकारियों ने इसकी सुनिश्चित किया था कि ऐसा ही होगा। अब रविवार से दो एएलएस और दो 108 एंबुलेंस को कोविड कार्य के लिए और बढ़ा दिया गया है। इसके अलावा रिस्पांस टाइम (response time) को और बेहतर करने का प्रयास किया जा रहा है।