Bareilly: मटके में मिली सीता ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिये डीएम को दिया चेक, जानें कितना योगदान दिया 

कोरोना वायरस (Corona virus) की महामारी से निपटने के लिए देश की आर्थिक मदद के लिए अनेक लोग राहत कोष में धनराशि दान कर रहें हैं। वहीं बरेली की सीता ने डीएम को चेक देकर प्रधानमंत्री राहत कोष (Prime Minister’s Relief Fund) में 21 हजार का योगदान दिया। सीता छ: माह पहले श्मशान घाट में
 | 
Bareilly: मटके में मिली सीता ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिये डीएम को दिया चेक, जानें कितना योगदान दिया 

कोरोना वायरस (Corona virus) की महामारी से निपटने के लिए देश की आर्थिक मदद के लिए अनेक लोग राहत कोष में धनराशि दान कर रहें हैं। वहीं बरेली की सीता ने डीएम को चेक देकर प्रधानमंत्री राहत कोष (Prime Minister’s Relief Fund) में 21 हजार का योगदान दिया। सीता छ: माह पहले श्मशान घाट में मटके में मिली थी। 
Bareilly: मटके में मिली सीता ने प्रधानमंत्री राहत कोष के लिये डीएम को दिया चेक, जानें कितना योगदान दिया 
विधायक बिथरी पप्पू भरतोल जी की बेटी सीता द्वारा दिये गये योगदान को Video में देखें- https://www.facebook.com/NewsTodayNetworkUttarPradesh/videos/2824869250884176/?extid=GBbDvF3JKP3Ib0kb&d=null&vh=e

मटके से मिली सीता भाजपा के बिथरी विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने सीता का प्राइवेट हॉस्पिटल (Private Hospital) में इलाज कराया था। अब बोर्न बेबी फोल्ड (Born Baby Fold) में उसका पालन-पोषण हो रहा है। लॉकडाउन के दौरान विधायक और उनकी पत्नी बच्ची सीता की देखभाल कर रहे हैं। रविवार को भाजपा विधायक सिविल लाइंस स्थित बोर्न बेबी फोल्ड पहुंचे। जहां विधायक ने प्रधानमंत्री राहत कोष में 21 हजार रूपये का चेक सीता के माध्यम से डीएम नितीश कुमार को दिलाया। डीएम ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए नन्ही सीता के योगदान की सराहना की।