BAREILLY: मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने विकास कार्यों पर की समीक्षा, बरेली समेत इन जिलों के जिला अधिकारी व अन्य मंडल अधिकारी रहे उपस्थित

बरेली: मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद (Divisional Ranveer Prasad) ने जूम एप के माध्यम से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने मंडल में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं (Projects Under Construction) को निर्धारित समय में पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण से आम जनता को समस्याएं
 | 
BAREILLY: मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने विकास कार्यों पर की समीक्षा, बरेली समेत इन जिलों के जिला अधिकारी व अन्य मंडल अधिकारी रहे उपस्थित

बरेली: मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद (Divisional Ranveer Prasad) ने जूम एप के माध्यम से विकास प्राथमिकता कार्यक्रमों की मंडलीय समीक्षा बैठक की। इसमें उन्होंने मंडल में चल रही निर्माणाधीन परियोजनाओं (Projects Under Construction) को निर्धारित समय में पूरा करने पर जोर दिया। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन परियोजनाओं के निर्माण से आम जनता को समस्याएं हो रही हैं, उन्हें जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास करें।

स्वास्थ्य परियोजनाओं (Health Projects) पर विशेष ध्यान देते हुए मंडलायुक्त ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में इस सेक्टर के कार्य और दायित्व सभी की प्राथमिकताओं में हैं। मंडलायुक्त ने बदायूं में स्वास्थ्य विभाग (Health Department) के दो परियोजनाओं के निर्माण कार्य मानक के अनुसार न होने पर उन्हें हस्तांतरण कर जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही उन्होंने शाहजहांपुर की दो परियोजनाओं को एक हफ्ते में पूरा करने का निर्देश दिया है।

https://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने विकास कार्यों पर की समीक्षा, बरेली समेत इन जिलों के जिला अधिकारी व अन्य मंडल अधिकारी रहे उपस्थित

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

मंडलायुक्त रणवीर प्रसाद ने कहा कि पूरी सतर्कता के साथ विकास योजनाओं को पूरा किया जाए। सुरक्षा, बाल विकास पुष्टाहार, कन्या सुमंगला योजनाओं की प्रगति पर लक्ष्य के सापेक्ष उपलब्धि अर्जित की जाए। उन्होंने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष (Financial Year) के आधे से अधिक वर्ष समाप्त हो गए हैं, जो परियोजनाएं पूर्ण हो गए हैं उनके स्थानांतरण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न की जाए। बैठक में जिलाधिकारी (DM) नीतीश कुमार ने बरेली जनपद की विकास योजनाओं के संबंध में अवगत कराया। इस बैठक में पीलीभीत, बदायूं और शाहजहांपुर के जिलाधिकारी के साथ-साथ मंडल के समस्त मुख्य विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे।