BAREILLY: ब्लड बैंक में हुई रक्त की कमी, आईएमए ने लगाया रक्तदान पकवाड़ा

बरेली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण ब्लड बैंक (Blood Bank) पर भी असर पड़ रहा है। संक्रमण के चलते ब्लड डोनेशन कैंप (Blood Donation Camp) बंद हो गए हैं, जिससे आईएमए (IMA) के ब्लड बैंक में रक्तदाता नहीं आ पा रहे हैं। इस समस्या को देखते हुए आईएमए 11 से 21 जून तक रक्तदान
 | 
BAREILLY: ब्लड बैंक में हुई रक्त की कमी, आईएमए ने लगाया रक्तदान पकवाड़ा

बरेली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण ब्लड बैंक (Blood Bank) पर भी असर पड़ रहा है। संक्रमण के चलते ब्लड डोनेशन कैंप (Blood Donation Camp) बंद हो गए हैं, जिससे आईएमए (IMA) के ब्लड बैंक में रक्तदाता नहीं आ पा रहे हैं इस समस्या को देखते हुए आईएम 11 से 21 जून तक रक्तदान पखवाड़ा मना रहा है।
BAREILLY: ब्लड बैंक में हुई रक्त की कमी, आईएमए ने लगाया रक्तदान पकवाड़ाआईएमए अध्यक्ष डॉ. राजेश अग्रवाल ने कहा कि इस पखवाड़े के दौरान अधिक से अधिक संख्या में लोग ब्लड बैंक पहुंचकर रक्तदान करें। उन्होंने बताया कि 14 जून को विश्व रक्तदान दिवस (World Blood Donation Day) है, क्योंकि इस बार ब्लड बैंक को रक्त नहीं मिल पा रहा है इसी कारण यह रक्तदान पखवाड़ा मनाया जा रहा है।

http://www.narayan98.co.in/
BAREILLY: ब्लड बैंक में हुई रक्त की कमी, आईएमए ने लगाया रक्तदान पकवाड़ाhttps://youtu.be/yEWmOfXJRX8

डॉ. राजीव गोयल ने बताया कि आईएमए ब्लड बैंक (IMA Blood Bank) के एक चैरिटेबल ब्लड बैंक है। जहां से 200 थैलेसीमिया (Thalassemia) के पीड़ित बच्चों को प्रति माह मुफ्त में रक्त उपलब्ध कराया जाता है। इसीलिए अपनी इच्छा से ज्यादा से ज्यादा लोग आकर रक्तदान शिविर में अपनी सामाजिक भूमिका निभाएं। इस दौरान आईएमए ब्लड बैंक की डायरेक्टर डॉ. मंजू उप्पल, चेयरमैन डॉ. जीएस खंडूजा भी मौजूद रहे।