BAREILLY: बीडीए नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने आते ही शुरू किया अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान

बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के नवनियुक्त उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने चार्ज लेते ही शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान (Campaign Against Illegal Construction) शुरू कर दिया है। उन्होंने अब तक पांच से छह जगह अवैध निर्माण को सील कराया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने न्यूज़ टुडे नेटवर्क को खास बातचीत करते हुए बताया कि
 | 
BAREILLY: बीडीए नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने आते ही शुरू किया अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान

बरेली: बरेली विकास प्राधिकरण (BDA) के नवनियुक्त उपाध्यक्ष जोगिंदर सिंह ने चार्ज लेते ही शहर में अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान (Campaign Against Illegal Construction) शुरू कर दिया है। उन्होंने अब तक पांच से छह जगह अवैध निर्माण को सील कराया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने न्यूज़ टुडे नेटवर्क को खास बातचीत करते हुए बताया कि रामगंगा नगर उनकी प्राथमिकता है और वहां पर 45 मीटर का रोड (Road) बनना शुरू हो गया है।

https://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: बीडीए नवनियुक्त उपाध्यक्ष ने आते ही शुरू किया अवैध निर्माण के खिलाफ अभियान

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

इसके अतिरिक्त साइंस पार्क और मियावाकी जंगल के लिए एक ही टेंडर (Tender) आया था, जिसके लिए दोबारा से टेंडर निकाला जाएगा। और उसको भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। साथ ही ट्रांसपोर्ट नगर योजना (Transport City Planning) में जो बिना बिके हुए प्लॉट है, उनकी बिक्री के लिए नई योजना दीपावली पर शीघ्र ही लोगों के बीच में लाई जाएगी। इसका प्रचार-प्रसार भी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त नई शमन नीति पर बोलते हुए उपाध्यक्ष ने बताया कि इस पर कोर्ट (Court) की रोक लगी हुई है। जिसकी सुनवाई तीन नवंबर को होनी है। हम उसका इंतजार कर रहे हैं। जिसके बाद शहर में जो मामले शमन के रुके हुए हैं, उनको भी निस्तारित किया जाएगा।