BAREILLY: बिथरी के विधायक ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिये शुरू किया ये कैंपेन, लोग कर रहे जमकर तारीफ

कोरोना वायरस (Corona virus) से बचने का सबसे अच्छा उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing)। लेकिन फिर भी लोग अपने काम के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग को भूल जाते हैं। इसलिए बरेली में बिथरी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अंब्रेला कैंपेन (umbrella campaign) चला रखी है। उनकी यह अनोखी पहल लोगों को
 | 
BAREILLY: बिथरी के विधायक ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिये शुरू किया ये कैंपेन, लोग कर रहे जमकर तारीफ

कोरोना वायरस (Corona virus) से बचने का सबसे अच्छा उपाय है सोशल डिस्टेंसिंग (social distancing)। लेकिन फिर भी लोग अपने काम के चक्कर में सोशल डिस्टेंसिंग को भूल जाते हैं। इसलिए बरेली में बिथरी के विधायक राजेश मिश्रा उर्फ पप्पू भरतौल ने अंब्रेला कैंपेन (umbrella campaign) चला रखी है। उनकी यह अनोखी पहल लोगों को कोरोना से बचाने में मददगार है।

BAREILLY: बिथरी के विधायक ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिये शुरू किया ये कैंपेन, लोग कर रहे जमकर तारीफ
विधायक पप्पू भरतौल के कार्यालय का नजारा

विधायक पप्पू भरतौल, उनकी पत्नी व उनके बच्चों ने करीब 1000 लोगों को छाता बांटे हैं। विधायक पप्पू भरतौल का कहना है की छाते न केवल जनता को धूप ,गर्मी ,बरसात से बचाते है। बल्कि सही मायनों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराते है। दो छातो के वजह से दो लोगो के बीच दूरी चार से छह फिट हो जाती है। जिससे लोगो को कोरोना के संक्रमण से बचने में मदद मिलती है।
BAREILLY: बिथरी के विधायक ने लोगों को कोरोना से बचाने के लिये शुरू किया ये कैंपेन, लोग कर रहे जमकर तारीफ
छाता पाने वाले ग्रामीण दिवाकर ने बताया कि कैरोना से बचाव के सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है। इसी मुहिम के चलते विधायक ने आज अपनी विधानसभा के लोगो को छाते बांटे हैं। लोग भी मन से विधायक की मुहिम से जुड़ रहे हैं और उनकी तारीफ कर रहे हैं।