Bareilly: बरेली से उड़ाने भरने के लिए थोड़ा और इंतजार, इस महीने से शुरू होंगी उड़ाने

लखनऊ, दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आज से उड़ाने शुरू हो गईं हैं। लेकिन बरेली वासियों को बरेली एयर टर्मिनल (Air Terminal) से उड़ान भरने के लिए 4 महीने का और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि बरेली में मई से उड़ानें शुरू होने वाली थीं। टर्बो एविएशन (Turbo Aviation) के सीईओ ने
 | 
Bareilly: बरेली से उड़ाने भरने के लिए थोड़ा और इंतजार, इस महीने से शुरू होंगी उड़ाने

लखनऊ, दिल्ली समेत देश के विभिन्न हिस्सों से आज से उड़ाने शुरू हो गईं हैं। लेकिन बरेली वासियों को बरेली एयर टर्मिनल (Air Terminal) से उड़ान भरने के लिए 4 महीने का और इंतजार करना पड़ेगा। बता दें कि बरेली में मई से उड़ानें शुरू होने वाली थीं।
Bareilly: बरेली से उड़ाने भरने के लिए थोड़ा और इंतजार, इस महीने से शुरू होंगी उड़ाने
टर्बो एविएशन (Turbo Aviation) के सीईओ ने बताया कि बरेली एयर टर्मिनल के लिए पायलट और क्रू (pilot and crew) का रिक्रूटमेंट (recruitment) हो चुका है। जिनकी कानपुर में ट्रेनिंग होनी थी, लेकिन लॉकडाउन के कारण उनकी ट्रेनिंग (training) टाल दी गई है। अब जुलाई के अंत में ट्रेनिंग होने की संभावना है। डेढ़ महीने में ट्रेनिंग खत्म होने के बाद ही बरेली से उड़ानें शुरू हो सकेंगी।

टर्बो एविएशन के सीओ ने बताया की पायलट और क्रू मेंबर्स की ट्रेनिंग डॉर्नियर प्लेन (Dornier aeroplane) के अंदर ही होगी। तब तक एयर टर्मिनल के बचे हुए निर्माण भी इस दौरान पूरे करवा लिए जाएंगे। फिलहाल, लॉकडाउन की वजह से टर्बो एविएशन का टाइम शेड्यूल (time schedule) छह महीने खिसक चुका है।