Bareilly: बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से चलेंगी इतनी ट्रेनें

कोरोना (Corona) काल में ट्रेनों का संचालन ठप होने के बाद अभी तक पूरी तरह से संचालन शुरू नहीं हो पाया है। इसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लेकिन जल्द ही बरेली वासियों को इंटरसिटी, आला हजरत, ऊना-हिमाचल जैसी करीब 12 ट्रेनों की सुविधाएं दोबारा मिलने वाली हैं। मंडल ने
 | 
Bareilly: बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से चलेंगी इतनी ट्रेनें

कोरोना (Corona) काल में ट्रेनों का संचालन ठप होने के बाद अभी तक पूरी तरह से संचालन शुरू नहीं हो पाया है। इसके कारण लोगों को आवागमन में दिक्कतें झेलनी पड़ रही हैं। लेकिन जल्द ही बरेली वासियों को इंटरसिटी, आला हजरत, ऊना-हिमाचल जैसी करीब 12 ट्रेनों की सुविधाएं दोबारा मिलने वाली हैं। मंडल ने इन ट्रेनों के संचालन के लिए प्रस्ताव रेलवे बोर्ड (Railway Board) को भेज दिया है।
Bareilly: बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से चलेंगी इतनी ट्रेनें
अधिकारियों के मुताबिक बोर्ड को भेजे गए प्रस्ताव में इंटर सिटी, ऊना हिमाचल, मुगलसराय जैसी तमाम ट्रेनें शामिल हैं। इसमें अधिकांश ट्रेनें वे हैं जो बरेली जंक्शन (Bareilly junction) से ही बनकर चलती हैं। उम्मीद है कि इस महीने के अंत तक इनका भी संचालन शुरू कर दिया जाएगा। बता दें कि मुरादाबाद मंडल अब तक 28 जोड़ी यानि 56 गाड़ियों का संचालन कर चुका है। इन सभी ट्रेनों का ठहराव बरेली जंक्शन पर है। केवल 4 जोड़ी क्लोन ट्रेन ऐसी हैं जिनका ठहराव जंक्शन पर नहीं है।
Bareilly: बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से चलेंगी इतनी ट्रेनें
इन ट्रेनों का भेजा गया है प्रस्ताव
इंटरसिटी, आला हजरत, मुगल सराय, त्रिवेणी एक्सप्रेस, ऊना हिमाचल, महाकाल, लोकमान्य तिलक, दादर एक्सप्रेस, बरेली-दिल्ली, बरेली बांदीकुई और अन्य ट्रेनों का प्रस्ताव भेजा गया है।
                   http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: बरेली वासियों के लिए खुशखबरी, अक्टूबर के अंतिम सप्ताह से चलेंगी इतनी ट्रेनें                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8