Bareilly: बरेली लेडीज सर्किल ने दिव्यांग छात्रों को बांटे उपकरण

Bareilly: देश में दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास लगातार हो रहा है। ऐसे ही एक प्रयास में कल बरेली लेडीज सर्कल (Bareilly Ladies Circle) की ओर से दिव्यांग छात्रों (Special Ability Students) को उपयोगी सामान का वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी महिलाओं ने दिशा स्कूल (Disha School)
 | 
Bareilly: बरेली लेडीज सर्किल ने दिव्यांग छात्रों को बांटे उपकरण

Bareilly: देश में दिव्यांग बच्चों के जीवन को बेहतर बनाने का प्रयास लगातार हो रहा है। ऐसे ही एक प्रयास में कल बरेली लेडीज सर्कल (Bareilly Ladies Circle) की ओर से दिव्यांग छात्रों (Special Ability Students) को उपयोगी सामान का वितरण किया गया।
Bareilly: बरेली लेडीज सर्किल ने दिव्यांग छात्रों को बांटे उपकरण
आयोजित कार्यक्रम में संस्था से जुड़ी महिलाओं ने दिशा स्कूल (Disha School) में दृष्टिबाधित बच्चों को पोस्ट ऑपरेटिव ग्लास (Post Operative Glass) और ब्रेल भाषा (Braille Language) की पुस्तकें बांटी। कोयंबटूर (Coimbatore ) से आई एलआईसी (LIC) की उपाध्यक्ष निधि गुप्ता कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रहीं। कार्यक्रम के दौरान लेडीस सर्कल की चेयर पर्सन निधि अग्रवाल ने कहा कि हमारी संस्था दिव्यांग बच्चों के लिए बेहतर जीवन तलाशने में लगातार कार्य कर रही है। हमारा प्रयास है कि दिव्यांग बच्चों को मुख्यधारा से जोड़ा जाए जिससे वे अपने मन में हीन भावना न उत्पन्न होने दें।

कार्यक्रम में इस मौके पर स्कूल में दिव्यांग बच्चों के लिए एक रैंप (Ramp) का भी शुभारंभ किया गया। बरेली में इस तरह की अनूठी पहल है। इस कार्यक्रम के दौरान पुष्प लता गुप्ता, रिचा मुर्तजी को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम में दीपश्री कपूर, पलक खंडेलवाल, निकिता गोयल, रिचा खन्ना, श्रद्धा खंडेलवाल आदि महिलाएं मौजूद रहीं।