Bareilly: बरेली में 6 रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें आपका रूट शामिल है या नहीं

शहर को प्रदूषण मुक्त (pollution free) करने की कवायद तेज हो गई है। इसी बीच बरेली वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बरेली में नवंबर तक 25 इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) चलाई जानी है। 19 करोड़ की लागत से अक्टूबर तक इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन (charging station) तैयार किए जाएंगे। जहां एक
 | 
Bareilly: बरेली में 6 रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें आपका रूट शामिल है या नहीं

शहर को प्रदूषण मुक्त (pollution free) करने की कवायद तेज हो गई है। इसी बीच बरेली वासियों के लिए एक अच्छी खबर आई है। बरेली में नवंबर तक 25 इलेक्ट्रिक बसें (electric buses) चलाई जानी है। 19 करोड़ की लागत से अक्टूबर तक इलेक्ट्रिक बसों के चार्जिंग स्टेशन (charging station) तैयार किए जाएंगे। जहां एक साथ 16 बस से चार्ज हो सकेंगी।
Bareilly: बरेली में 6 रूट पर चलेंगी इलेक्ट्रिक बसें, जानें आपका रूट शामिल है या नहींजून के पहले हफ्ते में इसके लिए टेंडर (tender) आमंत्रित होंगे। वहीं चार्जिंग स्टेशन की डिजाइन बनाने वाले आर्किटेक्ट (architect) से अनुबंध की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इसके लिए एक ऑपरेटिंग कमेटी (operating committee) बनी है। जिसमें नगर आयुक्त, परिवहन अधिकारी, एआरटीओ, एडीएम सहित पांच सदस्य शामिल हैं। संजय चौहान महाप्रबंधक बरेली ने बताया कि यह बसें बरेली के 6 रूट पर चलेंगी।

जानें किस रूट पर चलेंगी बसें-
रूट 1- रेलवे जंक्शन से वाया कचहरी- चौपुला- आईटीआई- रबड़ फैक्ट्री-

रूट 2- रेलवे जंक्शन -अयूब खान चौराहा- चौपुला -इज्जत नगर- भोजीपुरा- फतेहगंज पश्चिमी

रूट 3- रेलवे जंक्शन- श्यामगंज- राधा माधव स्कूल- यूनिवर्सिटी -रिठौरा

रूट 4- सुभाष नगर -थाना बारादरी- वाया चौपुला -आईवीआरआई -जनकपुरी- मॉडल टाउन

रूट 5- कुआंटांडा-श्यामगंज- बिथरी चैनपुर- जाट रेजीमेंट सेंटर -परिवहन पुरम

रूट 6- श्यामगंज -फरीदपुर- पीएसी गेट -रजऊ- मानस स्थली स्कूल