Bareilly: बरेली में डॉ रंजन सहित 39 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 3 मरीजों की मौत

जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की मौत हो गई है। अब कुल मौतों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 39 नए पॉजिटिव केस (positive case) सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि एसीएमओ डॉ रंजन गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। डॉ. रंजन गौतम
 | 
Bareilly: बरेली में डॉ रंजन सहित 39 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 3 मरीजों की मौत

जिले में तीन और कोरोना पॉजिटिव (Corona positive) मरीजों की मौत हो गई है। अब कुल मौतों की संख्या बढ़कर 21 हो गई है। पिछले 24 घंटे में 39 नए पॉजिटिव केस (positive case) सामने आए हैं। चौंकाने वाली बात यह है कि एसीएमओ डॉ रंजन गौतम कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं।
Bareilly: बरेली में डॉ रंजन सहित 39 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 3 मरीजों की मौत
डॉ. रंजन गौतम के ट्रू-नेट जांच (true-net test) में पॉजिटिव मिलने पर उन्हें एल-3 कोविड अस्पताल (L-3 Covid hospital) में भर्ती कराया गया है। उनके संपर्क में रहे कार्यालय के कर्मचारी और परिजन की भी सैंपलिंग कराई गई थी। इनमें उनके बेटे और स्टाफ के चार लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उनके कार्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है।

सीएमओ डा. वीके शुक्ल ने बताया कि डोहरामोड़ निवासी मरीज की कई दिन से तबियत खराब चल रही थी और जांच में कोविड-19 पाजिटिव आया था। उसकी कल मौत हो गई। वहीं फरीदपुर के गन्ना विभाग के रिटायर कर्मचारी की जिला अस्पताल में मौत हो गई। उनकी रिपोर्ट कोविड-19 पाजिटिव आई है। कोविड-19 एल-2 में भर्ती संक्रमित युवक ने भी दम तोड़ दिया। शनिवार को आईवीआरआई (IVRI) से आई रिपोर्ट में कई लोग डीएम कंट्रोल रूम (DM control room) और आईडीएसपी यूनिट (IDSP unit) के हैं। सभी को कोविड-19 अस्पताल में भर्ती किया गया है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: बरेली में डॉ रंजन सहित 39 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव, 3 मरीजों की मौत                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8