Bareilly: बरेली में जल्द शुरू हो रहा 300 बेड का कॉविड अस्पताल, यह डॉक्टर्स करेंगे इलाज

बरेली की कोरोना वायरस (Corona virus) से हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। जिसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ में बरेली का दौरा भी किया था। सीएम ने बरेली में समीक्षा के दौरान कोविड एल-2 और एल-3 अस्पताल (Covid L1 and L2 Hospital) बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आप जिले में 300 बेड
 | 
Bareilly: बरेली में जल्द शुरू हो रहा 300 बेड का कॉविड अस्पताल, यह डॉक्टर्स करेंगे इलाज

बरेली की कोरोना वायरस (Corona virus) से हालत दिन-प्रतिदिन बिगड़ती जा रही है। जिसे देखते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ में बरेली का दौरा भी किया था। सीएम ने बरेली में समीक्षा के दौरान कोविड एल-2 और एल-3 अस्पताल (Covid L1 and L2 Hospital) बनाने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद आप जिले में 300 बेड अस्पताल का कोविड एल-2 व एल-3 बनाने का कार्य तेजी से चल रहा है।
Bareilly: बरेली में जल्द शुरू हो रहा 300 बेड का कॉविड अस्पताल, यह डॉक्टर्स करेंगे इलाज
अस्पताल जल्द से जल्द बनाने के लिए शासन को मानव संसाधन उपलब्ध कराने के लिए पत्र भेजा गया है। बता दें कि कोविड एल-2 व एल-3 जल्द शुरू हो सके इसके लिए निजी चिकित्सकों (private doctors) की मदद भी ली जाएगी। जिले के 18 निजी चिकित्सकों से सम्पर्क किया गया है। 21 अगस्त से उनकी ड्यूटी भी लगा दी गई है। उम्मीद है कि तीन सौ बेड अस्पताल में कोविड एल-2 व एल-3 अस्पताल 21 अगस्त से शुरू कर दिया जाएगा।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: बरेली में जल्द शुरू हो रहा 300 बेड का कॉविड अस्पताल, यह डॉक्टर्स करेंगे इलाज                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8