BAREILLY: बरेली जंक्शन पर ट्रेन संचालन की पूूूूरी हुई तैयारियां, जानिए यात्रा की गाइडलाइंस

बरेली: लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) में रेलवे (Railway) एक जून से ट्रेनों को चलाने जा रहा है। यात्री ट्रेनों का संचालन 22 मार्च से बंद है। रेलवे ने ट्रेनों (Trains) के संचालन के साथ-साथ गाइडलाइंस (Guidelines) भी जारी की है, जिसका सभी को पालन करना होगा। स्टेशन पर प्रवेश से लेकर ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग
 | 
BAREILLY: बरेली जंक्शन पर ट्रेन संचालन की पूूूूरी हुई तैयारियां, जानिए यात्रा की गाइडलाइंस

बरेली: लॉकडाउन 4 (Lockdown 4) में रेलवे (Railway) एक जून से ट्रेनों को चलाने जा रहा है। यात्री ट्रेनों का संचालन 22 मार्च से बंद है। रेलवे ने ट्रेनों (Trains) के संचालन के साथ-साथ गाइडलाइंस (Guidelines) भी जारी की है, जिसका सभी को पालन करना होगा। स्टेशन पर प्रवेश से लेकर ट्रेनों में सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) का पालन करना होगा। थर्मल स्क्रीनिंग (Thermal Screening) में शरीर का तापमान अधिक होने पर यात्रा की अनुमति नहीं दी जाएगी साथ ही उस यात्री का किराया रिफंड (Refund) कर दिया जाएगा।

BAREILLY: बरेली जंक्शन पर ट्रेन संचालन की पूूूूरी हुई तैयारियां, जानिए यात्रा की गाइडलाइंससुरक्षा को देखते हुए ट्रेनों को चलाने से पहले उन्हें सैनिटाइज (Sanitize) किया गया है। सुरक्षा को देखते हुए यात्रियों को मास्क (Mask) और सैनिटाइजर का प्रयोग करना होगा। सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने कहा कि एक जून से संचालित होने वाली ट्रेनों को रेलवे बोर्ड (Railway Board) की नई गाइडलाइंस के अनुसार ही संचालित किया जाएगा सभी यात्रियों को गाइडलाइंस का पालन करने पर ही यात्रा की अनुमति दी जाएगी

जंक्शन पर रुकेंगी यह ट्रेनें

एक जून से यात्री ट्रेनें नए नियमों के साथ चलेंगी। 200 ट्रेन में से बरेली में आठ जोड़ी यानी कुल 16 ट्रेनों को ठहराव दिया है। जिनमें 02229 लखनऊ मेल, 05273 आनंद बिहार-रक्सौल, 02217 महामना एक्सप्रेस, 02219 सुहेलदेव एक्सप्रेस, 04673 शाहिद एक्सप्रेस, 04649 सरयू यमुना एक्सप्रेस, 02357 गुरुमुखी एक्सप्रेस, 02391 श्रमजीवी एक्सप्रेस शामिल है। यह सभी अप-डाउन ट्रेनों को बरेली में स्टापेज दिया गया है।
BAREILLY: बरेली जंक्शन पर ट्रेन संचालन की पूूूूरी हुई तैयारियां, जानिए यात्रा की गाइडलाइंसरेलवे बोर्ड द्वारा जारी गाइडलाइंस

– यात्रियों को 90 मिनट पहले पहुंचना होगा स्टेशन।

– खुलेंगे फूड प्लाजा और वेंटिग जोन, जिसमें केवल पैक खाना ही दिया जा सकेगा।

– जनरल कोच में भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराने के लिए उसकी भी सीट होगी बुक।

– वेटिंग टिकट पर नहीं होगी यात्रा।

– इस दौरान तत्काल और प्रीमियम तत्काल की सेवाएं बंद रहेगी।

– अब 30 दिन बाद का ही हो सकेगा आरक्षण

– ट्रेन डिपार्चर के चार घंटे पहले जारी होगा आरक्षण चार्ट

– संचालित हो रही ट्रेनों में सभी कोटा जारी रहेगा

– केवल चार श्रेणियों के लिए रियायतें दिव्यांगजन और रोगी की 11 श्रेणियां रियायतें दी गई है।