Bareilly: बरेली कॉलेज की फर्जी वेबसाइट पर हुईं गलत सूचनाएं अपलोड, प्रशासन ने भेजा ये नोटिस

देश में ऑनलाइन (online) फर्जीवाड़ा व भ्रमकता फैलाने के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। अब तो कॉलेज प्रशासन के नाम पर भी गलत सूचनाएं दी जा रहीं हैं। फर्जी वेबसाइट (fake website) बनाकर उस पर गलत सूचनाएं अपलोड (upload) करने के मामले में बरेली कॉलेज प्रशासन ने वेबसाइट संचालक को नोटिस जारी
 | 
Bareilly: बरेली कॉलेज की फर्जी वेबसाइट पर हुईं गलत सूचनाएं अपलोड, प्रशासन ने भेजा ये नोटिस

देश में ऑनलाइन (online) फर्जीवाड़ा व भ्रमकता फैलाने के मामले तेजी से बढ़ते नजर आ रहे हैं। अब तो कॉलेज प्रशासन के नाम पर भी गलत सूचनाएं दी जा रहीं हैं। फर्जी वेबसाइट (fake website) बनाकर उस पर गलत सूचनाएं अपलोड (upload) करने के मामले में बरेली कॉलेज प्रशासन ने वेबसाइट संचालक को नोटिस जारी की है।
Bareilly: बरेली कॉलेज की फर्जी वेबसाइट पर हुईं गलत सूचनाएं अपलोड, प्रशासन ने भेजा ये नोटिस
बरेली कॉलेज प्रशासन ने कहा कि बिना अनुमति लिए वेबसाइट पर कॉलेज का लोगो (college logo) इस्तेमाल करना और भ्रामक सूचनाएं अपलोड करना अपराध है। इसलिए वेबसाइट से दोनों ही सूचनाएं (notices) तत्काल हटाएं, नहीं तो साइबर सेल (cyber cell) में इसकी लिखित शिकायत की जाएगी।

कॉलेज के कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. अनुराग मोहन का कहना है कि संचालक को जल्द से जल्द इसे हटाने के लिए कहा गया है। एक नाम से कॉलेज की कई एसोसिएशन बरेली कॉलेज में वेबसाइट के बाद अब कॉलेज की अल्युमिनाई एसोसिएशन (alumni association) का मामला भी सामने आया है। कॉलेज में वेबसाइट के इंचार्ज प्रो. आलोक खरे ने बताया कि वेबसाइट की जांच के दौरान पता चला कि बरेली कॉलेज अल्युमिनाई एसोसिएशन के नाम से मिलती-जुलती कई एसोसिएशन भी चल रही हैं। हालांकि इसे फर्जी नहीं कहा जा सकता। क्योंकि कोई न कोई पूर्व छात्र संचालित कर रहे हैं।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: बरेली कॉलेज की फर्जी वेबसाइट पर हुईं गलत सूचनाएं अपलोड, प्रशासन ने भेजा ये नोटिस                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa