BAREILLY: बरेली के बस अड्डों पर लगेगा वॉटर एटीएम, इतने रुपए में मिलेगा ठंडा पानी

हाल ही में जून से उत्तर प्रदेश में बस सेवा (bus service) शुरू हो गई है। लेकिन जून की गर्मी से यात्रियों का हाल बेहाल है। जिसे देखते हो शहर के दोनों बस अड्डे पर वाटर एटीएम (water ATM) लगाए जा रहे हैं। इसका काम कल से शुरू भी हो गया है। बता दें कि
 | 
BAREILLY: बरेली के बस अड्डों पर लगेगा वॉटर एटीएम, इतने रुपए में मिलेगा ठंडा पानी

हाल ही में जून से उत्तर प्रदेश में बस सेवा (bus service) शुरू हो गई है। लेकिन जून की गर्मी से यात्रियों का हाल बेहाल है। जिसे देखते हो शहर के दोनों बस अड्डे पर वाटर एटीएम (water ATM) लगाए जा रहे हैं। इसका काम कल से शुरू भी हो गया है। बता दें कि बरेली रीजन के 4 बस अड्डे पर वाटर एटीएम लगने हैं।
BAREILLY: बरेली के बस अड्डों पर लगेगा वॉटर एटीएम, इतने रुपए में मिलेगा ठंडा पानी
जानकारी के मुताबिक एक सप्ताह के अंदर यात्री यहां से एक रुपये प्रति लीटर के हिसाब से शुद्ध पानी (pure water) ले सकेंगे। एक लेटर ठंडा पानी लेने के लिए ₹2 देने होंगे। बस अड्डों पर वाटर एटीएम लग जाने से यात्रियों को स्वच्छ पानी मिल सकेगा। एआरएम कार्मिक चीनी प्रसाद ने बताया यह वाटर एटीएम काफी समय पहले लगने थे, मगर कोरोना संकट की वजह से यह काम धीमा हो गया।