Bareilly: बरेली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगी बिजली, कहीं आप भी तो नहीं रहते यहां  

न्यूज टुडे नेटवर्क शहर के तमाम इलाकों में दो दिन तक बिजली नहीं आएगी। दोहना उपकेन्द्र में मरम्मत का काम करने के लिए बिजली विभाग दो दिन का शटटाउन लेगा। एक्सईएन विकास सिंघल ने बताया कि 220 केवी और 132केवी उपकेन्द्र दोहना पर 24 और 25 मार्च को अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह
 | 
Bareilly: बरेली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगी बिजली, कहीं आप भी तो नहीं रहते यहां  

न्‍यूज टुडे नेटवर्क
शहर के तमाम इलाकों में दो दिन तक बिजली नहीं आएगी। दोहना उपकेन्‍द्र में मरम्‍मत का काम करने के लिए बिजली विभाग दो दिन का शटटाउन लेगा। एक्सईएन विकास सिंघल ने बताया कि 220 केवी और 132केवी उपकेन्‍द्र दोहना पर 24 और 25 मार्च को अनुरक्षण कार्य किया जाएगा। इसके चलते सुबह 11 बजे से दोपहर बाद 3 बजे तक आपूर्ति बंद रहेगी।
Bareilly: बरेली के इन इलाकों में दो दिन नहीं आएगी बिजली, कहीं आप भी तो नहीं रहते यहां  
शटडाउन के चलते 33 केवी डीडीपुरम, 33 केवी फीनिक्स माल, 33 केवी एयरफोर्स, 33 केवी एसआरएमएस और 33 केवी इज्जतनगर समेत आवास विकास, कोहाड़ापीर, आईवीआरआई, मंडी समिति, देवरनियां, भोजीपुरा और बैकुंठापुर में सप्लाई बाधित रहेगी। यहां से जुड़े फीडरों में चार घंटे की कटौती की जाएगी। 132 केवी केशर शुगर मिल, बहेड़ी, रिछा, पचपेड़ा, शेरगढ़ और फरीदपुर में भी आपूर्ति बाधित रहेगी।