Bareilly: बजट आने के बाद पिछले सत्र की ड्रेस का होगा भुगतान, बीएसए ने कहा ये

सरकारी स्कूलों (Government schools) में आने वाली पिछले सत्र में ड्रेस (dress) का पूरा भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन अब बीएसए ने प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी है कि पिछले सत्र की ड्रेस का शेष भुगतान (due payment) स्कूलों को जल्द ही मिल जाएगा। बीएसए ने बताया कि लॉकडाउन के
 | 
Bareilly: बजट आने के बाद पिछले सत्र की ड्रेस का होगा भुगतान, बीएसए ने कहा ये

सरकारी स्कूलों (Government schools) में आने वाली पिछले सत्र में ड्रेस (dress) का पूरा भुगतान अभी तक नहीं हो पाया है। लेकिन अब बीएसए ने प्राथमिक शिक्षक संघ प्रतिनिधिमंडल को जानकारी दी है कि पिछले सत्र की ड्रेस का शेष भुगतान (due payment) स्कूलों को जल्द ही मिल जाएगा। बीएसए ने बताया कि लॉकडाउन के कारण बजट आने में देरी हो गई है।
Bareilly: बजट आने के बाद पिछले सत्र की ड्रेस का होगा भुगतान, बीएसए ने कहा ये
ऑपरेशन कायाकल्प (Operation Kayakalp) में कुछ ग्राम प्रधानों के काम न करने, 2018-19 सत्र की ड्रेस का बकाया धन न मिलने आदि के मुद्दे उठाए थे। जिसके बाद यह कदम लिया गया है। साथ ही जिला अध्यक्ष नरेश गंगवार ने बताया कि इस समय शिक्षक ऑनलाइन टीचिंग (online teaching) में जुटे हुए हैं। लेकिन मोबाइल डाटा (mobile data) की कमी के कारण सिर्फ 10 फ़ीसदी बच्चे ही क्लास ले पा रहे हैं।

जिला मंत्री अरुण मिश्रा ने कहा कि कुछ ग्राम प्रधान ऑपरेशन कायाकल्प में काम नहीं करा रहे हैं। कुछ शिक्षक लॉकडाउन (lockdown) के कारण अपने शहर चले गए हैं। अभी उनका आना संभव नहीं है। बीएसए ने निर्देश दिए हैं की जो प्रधान ऑपरेशन कायाकल्प के अंतर्गत काम नहीं करा रहे हैं उनकी लिखित शिकायत दें।