BAREILLY: बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्ट, खुले में नहीं होगी कुर्बानी

बरेली: दरगाह आला हजरत के सज्जदानशीन का पैगाम लोगों को सुनाया गया है। शुक्रवार को जुमा की नमाज में मस्जिदों से बकरीद को लेकर हिदायत दी गई है। मुसलमानों से कहा गया है कि वो खुले में जानवर की कुर्बानी न दें। साथ ही प्रशासन की गाइडलाइन (Guideline) के मुताबिक ही ईद उल अजहा की
 | 
BAREILLY: बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्ट, खुले में नहीं होगी कुर्बानी

बरेली: दरगाह आला हजरत के सज्जदानशीन का पैगाम लोगों को सुनाया गया है। शुक्रवार को जुमा की नमाज में मस्जिदों से बकरीद को लेकर हिदायत दी गई है। मुसलमानों से कहा गया है कि वो खुले में जानवर की कुर्बानी न दें। साथ ही प्रशासन की गाइडलाइन (Guideline) के मुताबिक ही ईद उल अजहा की नमाज अदा करने के निर्देश दिए गए हैं।

BAREILLY: बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्ट, खुले में नहीं होगी कुर्बानीदरगाह आला हजरत (Dargah Ala Hazrat) के सज्जादानशीन मुफ्ती अहसन मियां कादरी ने बकरीद की नमाज और जानवरों की कुर्बानी को लेकर मुसलमानों से अपील की। उन्‍होंने शासन की गाइड लाइन के बारे में बकरीद का त्योहार (Festival) कैसे मनाया जाएगा इसकी जानकारी दी गई। किला जामा मस्जिदों में भी मुफ्ती खुर्शीद आलम ने भी बकरीद को लेकर नमाजियों को जानकारी दी।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्ट, खुले में नहीं होगी कुर्बानी

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

उन्होंने कहा कि ईद उल अजहा के तीनों दिन जानवरों की कुर्बानी खुले में न करें। दूसरे धर्म के लोगों को कोई दिक्कत न हो इसलिए एतियात बनाए रखें। बकरीद की नमाज और कुर्बानी को लेकर पुलिस प्रशासन में अलर्ट (Alert) है। बरेलवी, देवबंद, शिया और अहले हदीस से जुड़े उलेमा, धर्मगुरुओं से अपील कराई जा रही है। सभी धर्मगुरू मुसलमानों से शासन की गाइड लाइन पर अमल करने की हिदायत दे रहे हैं।