Bareilly: फूलों की खेती से जुड़े किसानों को इस वजह से हुआ करोड़ों का नुकसान

लगातार लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहने का असर सिर्फ बड़े उद्योगों पर ही नहीं बल्कि छोटे किसानों पर भी हो रहा है। लाॅकडाउन में मंदिर बंद पड़े हैं और शादियां नहीं हो पा रही हैं। जिसका का बुरा प्रभाव बरेली में फूलों की खेती और नर्सरी (nursery) व्यवसाय से जुड़े लोगों पर भी दिख रहा है।
 | 
Bareilly: फूलों की खेती से जुड़े किसानों को इस वजह से हुआ करोड़ों का नुकसान
लगातार लॉकडाउन (Lockdown) जारी रहने का असर सिर्फ बड़े उद्योगों पर ही नहीं बल्कि छोटे किसानों पर भी हो रहा है। लाॅकडाउन में मंदिर बंद पड़े हैं और शादियां नहीं हो पा रही हैं। जिसका का बुरा प्रभाव बरेली में फूलों की खेती और नर्सरी (nursery) व्यवसाय से जुड़े लोगों पर भी दिख रहा है।
Bareilly: फूलों की खेती से जुड़े किसानों को इस वजह से हुआ करोड़ों का नुकसान
नतीजा खेतों में ही फूल (flowers) खराब हो रहे हैं, तो कहीं नर्सरी पर फूल पौधों की तमाम सीजनल पौध (seasonal plants) भी मुरझा गई हैं। लाॅकडाउन के चलते इन किसानों को करोड़ों रूपए का नुकसान हुआ है। अब फूलों की खेती करने वाले किसान प्रशासन और सरकार से लॉकडाउन खुलने की आस लगाए बैठे हैं।
नर्सरी कारोबारियों का कहना है कि लाॅकडाउन की वजह से उन्हें करीब 80 करोड़ का नुकसान हो गया है। व्यापारी नुकसान होने से कर्ज में डूब गए हैं। नर्सरी कारोबारी यशपाल और भवानी मौर्या ने बताया कि हर साल मई-जून की सहालग पर उनकी नर्सरी से फूलों की ब्रिकी होती थी। लाॅकडाउन के चलते सहालग खत्म हो गई और फूल नर्सरी में ही खराब हो गये हैं।