BAREILLY: फीस माफी को लेकर शासन ने दिया आदेश, सक्षम अभिभावक प्राथमिकता से जमा करें मासिक शुल्‍क

बरेली: कोरोना महामारी के चलते फीस माफी (Fee waiver) को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे अभिभावकों को झटका लगा है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि नियमित वेतन भोगी (Regular wage earner) सरकारी, सार्वजनिक उपक्रम एवं अन्य सक्षम अभिभावक प्राथमिकता
 | 
BAREILLY: फीस माफी को लेकर शासन ने दिया आदेश, सक्षम अभिभावक प्राथमिकता से जमा करें मासिक शुल्‍क

बरेली: कोरोना महामारी के चलते फीस माफी (Fee waiver) को लेकर सरकार से गुहार लगा रहे अभिभावकों को झटका लगा है। अपर मुख्य सचिव आराधना शुक्ला ने इस संबंध में विस्तृत आदेश जारी किया है। आदेश में कहा गया है कि नियमित वेतन भोगी (Regular wage earner) सरकारी, सार्वजनिक उपक्रम एवं अन्य सक्षम अभिभावक प्राथमिकता के आधार पर मासिक शुल्क (Monthly fee) जमा करें। आदेश में कहा गया है कि लॉकडाउन के कारण आर्थिक कठिनाइयों से जूझ रहे अभिभावक यदि खुद को असमर्थ मानते हैं तो एक लिखित प्रार्थना पत्र (Written application) स्कूल में दें।

BAREILLY: फीस माफी को लेकर शासन ने दिया आदेश, सक्षम अभिभावक प्राथमिकता से जमा करें मासिक शुल्‍कस्कूलों को निर्देश दिया गया है कि वह प्रार्थना पत्र पर सकारात्मक रूप से विचार करते हुए आसान किस्तों में फीस लें। इसके आलावा जारी आदेश में कहा गया कि यदि कोई अभिभावक (Guardian) फीस जमा नहीं कर पाता है तो उसके पाल्य को ऑनलाइन पठन-पाठन (Online Class) से वंचित नहीं किया जाएगा। ना ही किसी छात्र का नाम स्कूल से काटा जाएगा। यदि फीस के संबंध में कोई अभिभावक संतुष्ट नहीं है तो वह अपनी शिकायत जिला शुल्क नियामक समिति को दे सकता है। समिति शिकायत पर एक हफ्ते के अंदर निर्णय लेगी। यह निर्देश सभी शिक्षा बोर्ड (Education Board) के सभी स्कूलों पर लागू होगा।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: फीस माफी को लेकर शासन ने दिया आदेश, सक्षम अभिभावक प्राथमिकता से जमा करें मासिक शुल्‍क

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8