BAREILLY: फरीदपुर में खुली कोरोना हेल्प डेस्क, कोरोना संक्रमण को रोकने में ऐसे करेगी मदद

बरेली में कोरोना (Corona) संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर कदम उठा रहा है। लेकिन इसके बावजूद वायरस काबू में नहीं आ रहा है। जिसके बाद आप फरीदपुर में एक कोरोना हेल्प डेस्क (Corona helpdesk) स्थापित की गई है। इस हेल्प डेस्क पर बुखार, खांसी व जुकाम के मरीजों पर निगरानी रखी जाएगी। यहां
 | 
BAREILLY: फरीदपुर में खुली कोरोना हेल्प डेस्क, कोरोना संक्रमण को रोकने में ऐसे करेगी मदद

बरेली में कोरोना (Corona) संक्रमण को रोकने के लिए प्रशासन हर कदम उठा रहा है। लेकिन इसके बावजूद वायरस काबू में नहीं आ रहा है। जिसके बाद आप फरीदपुर में एक कोरोना हेल्प डेस्क (Corona helpdesk) स्थापित की गई है। इस हेल्प डेस्क पर बुखार, खांसी व जुकाम के मरीजों पर निगरानी रखी जाएगी। यहां खांसी, बुखार व जुकाम से ग्रसित लोगों की जांच की जाएगी। हेल्थ डेस्क पर कोरोना के संदिग्ध मरीजों के सैंपल (sample) लिए जा रहे हैं।
BAREILLY: फरीदपुर में खुली कोरोना हेल्प डेस्क, कोरोना संक्रमण को रोकने में ऐसे करेगी मदद
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक डॉ बासित अली ने बताया कि कोविड-19 के मरीजों की पहचान, जांच और इलाज के लिए यह प्रबंध किए गए हैं। हेल्प डेस्क पर डॉक्टर व कर्मियों को लगाया जाएगा। इसके माध्यम से बुखार से पीड़ित व्यक्तियों की जांच इन्फ्रारेड थर्मामीटर (infrared thermometer) व पल्स ऑक्सीमीटर (pulse oximeter) के माध्यम से किए जाने की सुविधा दी गई है। इस हेल्प डेस्क पर कल 60 सैंपल लिए गए हैं जिन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है।
                     http://www.narayan98.co.in/
BAREILLY: फरीदपुर में खुली कोरोना हेल्प डेस्क, कोरोना संक्रमण को रोकने में ऐसे करेगी मदद                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8