BAREILLY: प्रशासन से मंजूरी लेकर कुछ इस तरह हुई शादी, विधायक राजेश मिश्रा ने दिया आशीर्वाद

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अक्षय तृतीया पर होने वाले हजारों विवाह महोत्सव आगे बढ़ा दिया गए है। लेकिन रविवार को श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में हिंदू रीति-रिवाज और जिलाधिकारी नितीश कुमार की परमिशन (Permision) मिलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए विवाह संपन्न कराया गया। श्री शिरडी
 | 
BAREILLY: प्रशासन से मंजूरी लेकर कुछ इस तरह हुई शादी, विधायक राजेश मिश्रा ने दिया आशीर्वाद

बरेली: लॉकडाउन (Lockdown) के चलते अक्षय तृतीया पर होने वाले हजारों विवाह महोत्सव आगे बढ़ा दिया गए है। लेकिन रविवार को श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर श्यामगंज में हिंदू रीति-रिवाज और जिलाधिकारी नितीश कुमार की परमिशन (Permision) मिलने के बाद सोशल डिस्टेंसिंग (Social Distancing) को ध्यान में रखते हुए विवाह संपन्न कराया गया।
BAREILLY: प्रशासन से मंजूरी लेकर कुछ इस तरह हुई शादी, विधायक राजेश मिश्रा ने दिया आशीर्वादश्री शिरडी साईं सेवा ट्रस्ट के माध्यम से मात्र 5-5 लोगों को दोनों तरफ से बुलाया गया। प्रिया पुत्री राकेश निवासी दीपनगर कालोनी बिहार मान नगला का विवाह रोहित पुत्र राजेश निवासी बिहारी पुर सिविल लाइन के साथ श्री शिरडी साईं सर्वदेव मंदिर श्यामगंज मे समपन्न कराया गया। ट्रस्ट (Trust) के पदाधिकारियों द्वारा सोने-चांदी के आभूषण कन्या को दिए गए। हर वर्ष ट्रस्ट अक्षय तृतीया पर सामूहिक विवाह बड़े स्तर पर कराता है। किन्तु कोरोना वायरस (Corona virus) की वजह से हुए किए लॉकडाउन के कारण वैवाहिक कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए। ट्रस्ट के बुलाने पर बिथरी चैनपुर के विधायक राजेश मिश्रा (पप्पू भरतौल) ने वर-वधु को आजीवन खुश रहने का आशीर्वाद दिया।

यहाँ भी पढ़े

Bareilly: इस बहाने होलसेल की दुकानों पर जा रहे लोग, देखकर प्रशासन भी रह गया हैरान