Bareilly: प्रवासी श्रमिकों को इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मिलेगा रोजगार, आम लोगों की भी ऐसे होगी मदद

जिले में कई प्रवासी मजदूरों (migrant labours) की वापसी हो गई है। अब प्रवासियों की नौकरी जाने के कारण बेरोजगारी की स्थिति पैदा होगी। जिला प्रशासन ने उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) ‘पहल’ तैयार किया है। एनआईसी (NIC) में शामिल हुए इस आइकन (icon) का पूरा नाम प्रवासी श्रमिक
 | 
Bareilly: प्रवासी श्रमिकों को इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मिलेगा रोजगार, आम लोगों की भी ऐसे होगी मदद

जिले में कई प्रवासी मजदूरों (migrant labours) की वापसी हो गई है। अब प्रवासियों की नौकरी जाने के कारण बेरोजगारी की स्थिति पैदा होगी। जिला प्रशासन ने उन्हें रोजगार मुहैया कराने के लिए एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म (online platform) ‘पहल’ तैयार किया है। एनआईसी (NIC) में शामिल हुए इस आइकन (icon) का पूरा नाम प्रवासी श्रमिक रोजगार पहल है।
Bareilly: प्रवासी श्रमिकों को इस ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से मिलेगा रोजगार, आम लोगों की भी ऐसे होगी मदद
इस प्लेटफार्म की मदद से प्रवासी श्रमिकों को श्रम विभाग में पंजीकरण (registration), उद्यम शुरू करने या लोन (loan) की सुविधा मिल सकेगी। यही प्लेटफार्म आगे चलकर आम लोगों के लिए भी फायदेमंद साबित होगा। बता दें कि संबंधित लोग कॉमन सर्विस सेंटर (common service centre) पर जाकर आवेदन करा सकते हैं। आवेदन करने के लिए बरेली का निवासी होना अनिवार्य है।

ऐसे होगा काम
प्रवासी श्रमिकों के आवेदन के बाद प्रशासन एक और पोर्टल (portal) तैयार करेगा। जिसमें पहल अपडेट होने के बाद प्रवासी कुशल लोगों जैसे ड्राइवर, प्लंबर, पेंटर, इलेक्ट्रीशियन आदि की लिस्ट होगी। वहीं, अकुशल श्रमिकों की जानकारी भी रहेगी। ऐसे में लोग लॉगइन (login) कर अपनी जरूरत के हिसाब से घर बैठे सुविधा का लाभ ले सकेंगे।