BAREILLY: प्रवासियों को शहर में रोजगार देने के लिए शहरी आजीविका केंद्र ने शुरू की तैयारी

प्रवासियों के वापस लौटने के बाद उनको योग्यता के अनुसार रोजगार (Employment) देने का काम शुरू हो चुका है। इन्हें शहर में रोजगार देने में शहरी आजीविका केंद्र (Urban livelihood center) बड़ी भूमिका निभाएगा। इसके लिए सीएलसी की वेबसाइट पर प्रवासी कामगारों का पंजीकरण (Workers registration) किया जाएगा। शनिवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्थानीय
 | 
BAREILLY: प्रवासियों को शहर में रोजगार देने के लिए शहरी आजीविका केंद्र ने शुरू की तैयारी

प्रवासियों के वापस लौटने के बाद उनको योग्यता के अनुसार रोजगार (Employment) देने का काम शुरू हो चुका है। इन्हें शहर में रोजगार देने में शहरी आजीविका केंद्र (Urban livelihood center) बड़ी भूमिका निभाएगा। इसके लिए सीएलसी की वेबसाइट पर प्रवासी कामगारों का पंजीकरण (Workers registration) किया जाएगा। 
BAREILLY: प्रवासियों को शहर में रोजगार देने के लिए शहरी आजीविका केंद्र ने शुरू की तैयारी
शनिवार को जिलाधिकारी नितीश कुमार ने स्थानीय और प्रवासी श्रमिकों (Local and migrant workers) को उनकी योग्यता के अनुसार काम देने के लिए कैंप ऑफिस में अधिकारियों के साथ मीटिंग की। उन्‍होंने कामगारों को उनकी मांग के अनुसार जरूरी सेवाएं (Essential services) उपलब्ध कराने को कहा है। 
                     http://www.narayan98.co.in/
BAREILLY: प्रवासियों को शहर में रोजगार देने के लिए शहरी आजीविका केंद्र ने शुरू की तैयारी                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8
इससे इलेक्ट्रिशियन, राजमिस्त्री, लोहार, पेंटर, प्लंबर, बढ़ाई, प्रेस करने वाला, कंप्यूटर ऑपरेटर, ड्राइवर, सुरक्षा गार्ड आदि की सेवा शहर के लोगों को सीएलसी (CLC) से मिल सकेगी। डीएम ने कहा कि कामगारों के पंजीकरण व मौजजूद सेवाओं की जानकारी उपलब्‍ध होनी चाहिए।