BAREILLY: प्रदेश सरकार लगातार प्रवासी श्रमिकों को दे रही है रोजगार, प्रवासियों को मैसेज भेज बुला रही हैं एसोसिएशन

बरेली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण लगी लॉकडाउन से सभी काम बंद हो गए थे जिससे प्रवासी श्रमिकों (Migrant labour) को अपने घर लौटने पर मजबूर होना पड़ा। अपने घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश सरकार (State Government) रोजगार दिला रहे हैं प्रदेश सरकार की योजना को अपनाते हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) इन
 | 
BAREILLY: प्रदेश सरकार लगातार प्रवासी श्रमिकों को दे रही है रोजगार, प्रवासियों को मैसेज भेज बुला रही हैं एसोसिएशन

बरेली: कोरोना महामारी (Corona Epidemic) के कारण लगी लॉकडाउन से सभी काम बंद हो गए थे जिससे प्रवासी श्रमिकों (Migrant labour) को अपने घर लौटने पर मजबूर होना पड़ा। अपने घर लौटे प्रवासी श्रमिकों को प्रदेश सरकार  (State Government) रोजगार दिला रहे हैं प्रदेश सरकार की योजना को अपनाते हुए इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (IIA) इन लोगों को रोजगार मुहैया करा रहा है।
BAREILLY: प्रदेश सरकार लगातार प्रवासी श्रमिकों को दे रही है रोजगार, प्रवासियों को मैसेज भेज बुला रही हैं एसोसिएशनजनपद में आए 42 हजार प्रवासियों में से लगभग 27 हजार से अधिक लोगों को मनरेगा (MANREGA) से जोड़कर रोजगार दिया जा चुका है। साथ ही अन्य लोगों को कंपनियों में उनकी क्षमता के अनुसार काम दिया जाएगा। इसके लिए जिला उद्योग केंद्र (District Industries Center) के साथ ही आईआईए ने भी पहले ही पंजीकरण शुरू कर दिया था। पंजीकृत (Registered) प्रवासियों में से योग्यता वाले को एसोसिएशन की ओर से मैसेज भेजा जा रहा है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: प्रदेश सरकार लगातार प्रवासी श्रमिकों को दे रही है रोजगार, प्रवासियों को मैसेज भेज बुला रही हैं एसोसिएशन

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

डिमांड (Demand) के अनुसार कुशल प्रवासी नहीं मिल पा रहे हैं। कुशल प्रवासियों को जनपद की कई प्लाइवुड फैक्ट्री, ऑक्सीजन प्लांट की ओर डिमांड की गई है, जो कि नहीं मिल रहे हैं। इसी प्रकार कुछ ने अकाउंटेंट (Accountant) और इलेक्ट्रीशियन (Electrician) की डिमांड की है, जो कि अभी तक पूरी नहीं की जा सकी है।