BAREILLY: प्रदेश में सभी डिलीवरी बॉय की जांच के लिए आला हजरत संगठन ने सरकार से की मांग 

कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में दिल्ली के एक डिलीवरी बॉय (Delivery boy) के जरिए 72 घरों में कोरोना संक्रमण के फैलने का मामला सामने आया। जिसको लेकर शहर के दरगाह आला हजरत संगठन की ओर से संक्रमण की आशंका जताते हुए शहर
 | 
BAREILLY: प्रदेश में सभी डिलीवरी बॉय की जांच के लिए आला हजरत संगठन ने सरकार से की मांग 

कोरोना वायरस (Corona virus) का संक्रमण देश में थमने का नाम नहीं ले रहा है। हाल ही में दिल्ली के एक डिलीवरी बॉय (Delivery boy) के जरिए 72 घरों में कोरोना संक्रमण के फैलने का मामला सामने आया। जिसको लेकर शहर के दरगाह आला हजरत संगठन की ओर से संक्रमण की आशंका जताते हुए शहर व प्रदेश में मौजूद तमाम डिलीवरी बॉय की जांच कराने को लेकर सरकार से मांग की गई है।
BAREILLY: प्रदेश में सभी डिलीवरी बॉय की जांच के लिए आला हजरत संगठन ने सरकार से की मांग 
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सलमान मिया ने कहा कि दिल्ली मे डिलीवरी बॉय के जरिये 72 घरों में संक्रमण के फैलने का मामला आया जो कि बहुत चिंता जनक की बात है। उन्‍होंने मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ से प्रदेश में मॉजूद सभी डिलीवरी बॉय की जांच कराने की मांग की। वहीं जमात की कोर कमेटी के सदस्य हाफिज इकराम रजा खाँ ने कहा कि बरेली में जितने भी डिलिवरी बॉय और खाने-पीने का समान पुहचाने वाले हैं, सभी की जाँच होनी चाहिए।  

जमात के प्रवक्ता समरान खान ने कहा कि हर मोहोने के जिम्मेदार को एक कमेटी (Committee) गठित कर लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान राशन, दवाई और दूध आदि को जरूरतमंदों के घर जाकर पहुचाएं। ऐसे में सभी लॉकडाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्‍टेंसिंग (Social distancing) ध्यान रखें। इस मौके पर मुख्य रूप से फरमान हसन खां, समरान बान, हाफिज़ इकराम रज़ा आदि उपस्थित रहे।