BAREILLY: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने बिछवाई ओएचई लाइन, इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर किया जाएगा ट्रायल

बरेली: इज्जतनगर मंडल (Izatnagar Division) अपने सभी रेल सेक्शन में ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) बिछाने का कार्य करवा रहा है। जल्द ही बदायूं से बरेली तक इस लाइन का ट्रायल होगा। संबंधित कंपनी रेल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश में लाइन में करंट दौड़ाकर इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engine) चला कर देखेंगे। पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से दो
 | 
BAREILLY: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने बिछवाई ओएचई लाइन, इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर किया जाएगा ट्रायल

बरेली: इज्जतनगर मंडल (Izatnagar Division) अपने सभी रेल सेक्शन में ओवरहेड इलेक्ट्रिक (OHE) बिछाने का कार्य करवा रहा है। जल्द ही बदायूं से बरेली तक इस लाइन का ट्रायल होगा। संबंधित कंपनी रेल सुरक्षा आयुक्त के निर्देश में लाइन में करंट दौड़ाकर इलेक्ट्रिक इंजन (Electric Engine) चला कर देखेंगे। पिछले लगभग डेढ़ वर्ष से दो कंपनियां (Companies) पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल में ओएचई लाइन बिछाने का कार्य कर रही हैं।

BAREILLY: पूर्वोत्तर रेलवे इज्जतनगर रेल मंडल ने बिछवाई ओएचई लाइन, इलेक्ट्रिक इंजन चलाकर किया जाएगा ट्रायल

यह लाइन कासगंज से बदायूं, बदायूं से बरेली, बरेली से भोजीपुरा, भोजीपुरा से पीलीभीत और लाल कुआं तक बिछाई जा रही है। इसमें कासगंज से बदायूं तक काम कंप्लीट होने के बाद पहले ट्रायल (Trial) करके देखा जाएगा। इज्जतनगर रेल मंडल (Izatnagar Railway Division) के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि बमनिया से बरेली के बीच ओवरहेड इलेक्ट्रिक लाइन का काम पूरा हो चुका है। जल्द ही कंपनी इस पर ट्रायल करेगी। भोजीपुरा, पीलीभीत और  लाल कुआं में भी तेजी से कार्य पूरा किया जा रहा है।