BAREILLY: परिवहन निगम ने सुरक्षा को देखते हुए रोडवेज यात्रा में किए ये बदलाव

बरेली: परिवहन निगम (Transport corporation) ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब हर 200 किलोमीटर के सफर के बाद बसों की सफाई और सैनिटाइजेशन (Cleaning and Sanitization) कराया जाएगा। साथ ही कैशलेस (Cashless) यात्रा को भी बढ़ावा देने के लिए पेटीएम के साथ-साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट
 | 
BAREILLY: परिवहन निगम ने सुरक्षा को देखते हुए रोडवेज यात्रा में किए ये बदलाव

बरेली: परिवहन निगम (Transport corporation) ने यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एक बड़ा फैसला लिया है। अब हर 200 किलोमीटर के सफर के बाद बसों की सफाई और सैनिटाइजेशन (Cleaning and Sanitization) कराया जाएगा। साथ ही कैशलेस (Cashless) यात्रा को भी बढ़ावा देने के लिए पेटीएम के साथ-साथ डेबिट और क्रेडिट कार्ड से टिकट का भुगतान (Payment) किया जा सकेगा।
BAREILLY: परिवहन निगम ने सुरक्षा को देखते हुए रोडवेज यात्रा में किए ये बदलावबरेली परिक्षेत्र (Bareilly Zone) के परिवहन निगम के क्षेत्रीय प्रबंधक ने बताया कि दो दिन पहले मुख्यालय (Headquarter) में हुई बैठक में यह फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि दिव्यांगों को बस अड्डे पर खान-पान के स्टॉल खोलने पर किराए में छूट, रोडवेज के प्रवर्तन दलों को बस हादसों को रोकने के प्लान बनाने और चालक परिचालकों को टिप्स देने के संबंध में निर्णय लिए गए हैं। परिक्षेत्र के सभी डिपो के एआरएम को इन नियमों की कॉपी भेज दी गई हैं।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: परिवहन निगम ने सुरक्षा को देखते हुए रोडवेज यात्रा में किए ये बदलाव

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8