Bareilly: नगर निगम के इस प्लान से मिलेगी भीड़ से राहत

बरेली में पार्किंग (parking) के लिए ट्रैफिक पुलिस के दिए हुए सुझावों को निरस्त कर दिया गया है। अब सड़कों के किनारे अपनी जगह पर ही पार्किंग बनाई जाएगी। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर (tender) भी जारी कर दिए हैं। ट्रैफिक पुलिस के सुझाव में ज्यादातर जगह फ्लाईओवर (flyover) के नीचे चिन्हित की गई
 | 
Bareilly: नगर निगम के इस प्लान से मिलेगी भीड़ से राहत

बरेली में पार्किंग (parking) के लिए ट्रैफिक पुलिस के दिए हुए सुझावों को निरस्त कर दिया गया है। अब सड़कों के किनारे अपनी जगह पर ही पार्किंग बनाई जाएगी। नगर निगम ने इसके लिए टेंडर (tender) भी जारी कर दिए हैं।
Bareilly: नगर निगम के इस प्लान से मिलेगी भीड़ से राहतट्रैफिक पुलिस के सुझाव में ज्यादातर जगह फ्लाईओवर (flyover) के नीचे चिन्हित की गई थी। लेकिन संयुक्त नगर आयुक्त अजीत कुमार का कहना है कि नगर निगम को दूसरे विभागों से एनओसी लेनी पड़ती। साथ ही आने वाले समय में फुटपाथ के दुकानदारों को वेडिंग जोन के लिए फ्लाईओवर के नीचे की जगह को इसके लिए आरक्षित कर रखा है।

ऐसे में नगर निगम ने सड़क के किनारे ही पार्किंग बनाने का निर्णय लिया है। जिससे लोग गाड़ियों को पार्किंग करके आराम से खरीद कर सके। बता दें कि शहर में नौ जगह पर ये पार्किंग बनाई जाएंगी। इसके लिए लोगों को किराया भी देना पड़ेगा।

इन जगहों पर बनेगी पर बनेगी पार्किंग
• सिविल लाइन में हनुमान मंदिर से अयूब खां चौराहे के बीच
• चौपुला चौराहा से माल गोदाम वाली रोड पर
• प्रभा सिनेमा के सामने से गांधी उद्यान के बीच
• गांधी उद्यान से श्यामतगंज रोड मेंटल हास्पिटल के सामने के बीच में
• नगर निगम कार्यालय के सामने
• बरेली कालेज से अय्यूब खां रोड पर एलन क्लब के सामने
• चौपुला चौराहे से अय्यूब खां चौराहे के बीच में दांयी तरफ
• चौपुला चौराहे से अय्यूब खां चौराहे के बीच बायीं तरफ
                          http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: नगर निगम के इस प्लान से मिलेगी भीड़ से राहत                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8