BAREILLY: तीन कोरोना मरीज इलाज से पूरी तरह हुए ठीक, एसआरएमएस मेडिकल में फूलों से स्‍वागत कर किया विदा

बरेली: तीन कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) पूरी तरह ठीक होने के बाद शुक्रवार को उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। जिनमें लैब टेक्नीशियन सैंपल के दौरान और बाकी दो लोग दूसरे राज्यों से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव (Report negative) आने पर उनका
 | 
BAREILLY: तीन कोरोना मरीज इलाज से पूरी तरह हुए ठीक, एसआरएमएस मेडिकल में फूलों से स्‍वागत कर किया विदा

बरेली: तीन कोरोना संक्रमित मरीज (Corona infected patient) पूरी तरह ठीक होने के बाद शुक्रवार को उन्‍हें अस्‍पताल से छुट्टी दे दी गई। जिनमें लैब टेक्नीशियन सैंपल के दौरान और बाकी दो लोग दूसरे राज्‍यों से लौटने के बाद कोरोना संक्रमित पाए गए थे। सभी की लगातार दो रिपोर्ट निगेटिव (Report negative) आने पर उनका क्वारंटाइन काल पूरा कराने के बाद घर भेज दिया गया। कोरोना मुक्त होने पर एसआरएमएस मेडिकल कॉलेज (SRMS Medical College) के स्‍टाफ ने फूलों उनका स्वागत किया गया।

BAREILLY: तीन कोरोना मरीज इलाज से पूरी तरह हुए ठीक, एसआरएमएस मेडिकल में फूलों से स्‍वागत कर किया विदारामनगर के सिरौली निवासी खलीलुद्दीन मुंबई से वापस लौटे अपने बेटे के संपर्क में आने से कोरोना संक्रमित हुए थे। 17 मई को इन्‍हें कोविड लेवल-2 अस्पताल (Covid Level-2 Hospital) एसआरएमएस भेजा गया। इस बीच दो सैंपल निगेटिव आने पर उन्हें घर भेजने का फैसला किया गया। पीलीभीत जिले के थाना मरोरी के गांव चंदोई के निवासी सत्तार हुसैन जयपुर से लौटे थे। जांच पॉजिटिव आने पर उन्हें 19 मई को एसआरएमएस के कोविड वार्ड में क्वारंटाइन (Quarantine) के लिए भेजा गया। कोरोना का कोई लक्षण न होने पर भी ये कोरोना संक्रमित पाए गए।
BAREILLY: तीन कोरोना मरीज इलाज से पूरी तरह हुए ठीक, एसआरएमएस मेडिकल में फूलों से स्‍वागत कर किया विदासीतापुर के महोली निवासी अमित कुमार द्विवेदी मीरगंज सीएचसी पर इमरजेंसी मेडिकल टेक्नीशियन (Medical technician) हैं। जांच में अमित का सैंपल कोरोना पॉजिटव पाया गया। बुखार के चलते उन्होंने कोरोना का टेस्ट कराया। इन्‍होंने बेहतर सुविधाओं के लिए एसआरएमएस का धन्यवाद दिया। एसआरएमएस मेडिकल कालेज के मेडिकल सुपरिंटेंडेंट (Medical superintendent) डॉ. अशोक गुप्ता ने कोरोना को मात देकर लौटे सभी लोगों का स्वागत किया। उन्‍होंने सभी के पूरी तरह ठीक होने पर बधाई दी।