BAREILLY: डाक विभाग के इस खास अभियान से जनधन खाता धारक निकाल सकेंगे रुपए

आज से डाक विभाग एक अभियान चलाएगा जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के माध्यम से जनधन खातों से रुपए निकाले जाएंगे। यह सुविधा शहर से गांव तक के डाकघरों में जनधन खाता धारकों (Jan Dhan Account holders) को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक
 | 
BAREILLY: डाक विभाग के इस खास अभियान से जनधन खाता धारक निकाल सकेंगे रुपए

आज से डाक विभाग एक अभियान चलाएगा जिसमें इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक (India Post Payment Bank) के माध्यम से जनधन खातों से रुपए निकाले जाएंगे। यह सुविधा शहर से गांव तक के डाकघरों में जनधन खाता धारकों (Jan Dhan Account holders) को उपलब्ध कराई जाएगी। इसके तहत सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक जनधन खातों से लेन-देन किया जा सकेगा। 
BAREILLY: डाक विभाग के इस खास अभियान से जनधन खाता धारक निकाल सकेंगे रुपए
प्रवर डाक अधीक्षक पाइक सिंह ने सभी ब्रांच पोस्ट मास्टर (Branch post master) को निर्देश दिए हैं कि यह कार्य निर्धारित समय के अनुसार ही शुरु किया जाएगा। जिससे खाताधारक को लेन-देन संबंधी कोई दिक्कत ना हो। इसके साथ ही एक डाकघर (Post Office) एक दिन में एक लाख रुपये तक का भुगतान (payment) कर सकेगा।

धनराशि निकालने का निर्धारित समय
इस अभियान के तहत समय के अनुसार ट्रांजैक्शन (Transaction) निर्धारित किए गए हैं। इसमें सुबह 7 बजे तक 20 ट्रांजैक्शन। स्नान व नाश्ता के बाद 20 ट्रांजैक्शन एवं शाम को 20 ट्रांजैक्शन करना अनिवार्य है। साथ ही सौ से अधिक ट्रांजैक्शन करने वाले यूज़र कर्मचारी (User employee) को पुरस्कृत किया जाएगा।