BAREILLY: ट्रूनेट लैब में 24 घंटे की जगह 10 घंटे ही हो रही है जांच, सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने जताई नाराजगी

बरेली: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने ट्रूनेट लैब (Truenet lab) का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) से जांच के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि ट्रूनेट लैब में सिर्फ 10 घंटे ही सैंपल (Sample) लेकर जांच की जा रही
 | 
BAREILLY: ट्रूनेट लैब में 24 घंटे की जगह 10 घंटे ही हो रही है जांच, सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने जताई नाराजगी

बरेली: स्वास्थ्य विभाग (Health Department) की जिला सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने ट्रूनेट लैब (Truenet lab) का निरीक्षण किया। साथ ही निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद लैब टेक्नीशियन (Lab Technician) से जांच के बारे में जानकारी भी ली। उन्होंने बताया कि ट्रूनेट लैब में सिर्फ 10 घंटे ही सैंपल (Sample) लेकर जांच की जा रही है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए 24 घंटे जांच करने के निर्देश दिए हैं।
BAREILLY: ट्रूनेट लैब में 24 घंटे की जगह 10 घंटे ही हो रही है जांच, सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने जताई नाराजगी
डॉ. रंजन गौतम ने कहा कि प्राथमिकता (Priority) में जांच में भेजे जाने वाले सैंपल की जांच में बिल्कुल भी देरी न की जाएं। साथ ही उन्होंने बताया कि ‌ ट्रूनेट लैब का स्टाफ (Staff) 10 घंटे ही जांच का कार्य कर रहा है, जबकि शासन के आदेश (Government order) के अनुसार 24 घंटे का समय निर्धारित किया गया है। इसके लिए स्टाफ बढा़ने की जरूरत पड़े तो बढ़ाया जाए और इस निर्देश पर अमल किया जाए।
                     http://www.narayan98.co.in/
BAREILLY: ट्रूनेट लैब में 24 घंटे की जगह 10 घंटे ही हो रही है जांच, सर्विलांस अधिकारी डॉ. रंजन गौतम ने जताई नाराजगी                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8