BAREILLY: टिड्डी दल के खतरे से निपटने के लिए बरेली ने किया यह काम, हेल्पलाइन नंबर भी हुए जारी

कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे के बीच अब टिड्डी दल का हमला शुरू हो गया है। जिसे देखते हुए बरेली में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (control room) का गठन किया गया है। साथ ही किसानों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं। पिछले कई दिनों से प्रदेश भर के कई
 | 
BAREILLY: टिड्डी दल के खतरे से निपटने के लिए बरेली ने किया यह काम, हेल्पलाइन नंबर भी हुए जारी

कोरोना वायरस (Corona virus) के खतरे के बीच अब टिड्डी दल का हमला शुरू हो गया है। जिसे देखते हुए बरेली में जिला स्तर पर नियंत्रण कक्ष (control room) का गठन किया गया है। साथ ही किसानों की सहूलियत के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं।
BAREILLY: टिड्डी दल के खतरे से निपटने के लिए बरेली ने किया यह काम, हेल्पलाइन नंबर भी हुए जारी
पिछले कई दिनों से प्रदेश भर के कई जिलों में टिड्डी दल का खतरा बना हुआ है। इसके खतरे को देखते हुए कृषि विभाग भी टिड्डी दल की पल-पल के मूवमेंट (movement) पर नजर रखेगी। सोनभद्र और झांसी में टिड्डियों के हमले के बाद बचाव के इंतजाम देखते हुए विकास भवन स्थित जिला कृषि रक्षा अधिकारी के ऑफिस में नियंत्रण कक्ष का गठन किया गया है। नियंत्रण कक्ष में बैठा स्टाफ टिड्डियों के संभावित खतरे से निपटने के लिए उपाय करेगा।

विभाग ने किसानों के लिए हेल्पलाइन नंबर (helpline numbers) 0581-2425327 जारी किया है। इस नंबर पर किसान सुबह 9 से शाम 6 बजे तक टिड्डियों के हमले की सूचना दे सकते हैं। इसके अलावा 9312849249, 9368827248, 8765596452, 6397933212, 9758629515 इन नंबरों पर कॉल कर भी हमले की सूचना दी जा सकती है।