BAREILLY: झुमका सिटी से झुमका खरीदना होगा और भी आसान, स्टेशन और एयरपोर्ट पर बनेंगे स्टोर्स

बरेली का फेमस झुमका (Jhumka) खरीदने के लिए आपको बाजार में भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि अब यह एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर भी आसानी से मिल सकेगा। एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के तहत बरेली को जरी, बांस/बेंत फर्नीचर और ज्वेलरी के लिए ओडीओपी के तहत चुना गया गया है। इन उत्पादों की
 | 
BAREILLY: झुमका सिटी से झुमका खरीदना होगा और भी आसान, स्टेशन और एयरपोर्ट पर बनेंगे स्टोर्स

बरेली का फेमस झुमका (Jhumka) खरीदने के लिए आपको बाजार में भटकना नहीं पड़ेगा बल्कि अब यह एयरपोर्ट और रेलवे स्टेशन (Railway Station) पर भी आसानी से मिल सकेगा। एक जिला एक उत्पाद (ODOP) के तहत बरेली को जरी, बांस/बेंत फर्नीचर और ज्वेलरी के लिए ओडीओपी के तहत चुना गया गया है। इन उत्पादों की ब्रांडिंग (Branding) के लिए योजना बनाई जा रही है।
BAREILLY: झुमका सिटी से झुमका खरीदना होगा और भी आसान, स्टेशन और एयरपोर्ट पर बनेंगे स्टोर्सइस योजना तहत अब बरेली का झुमका (Bareilly Jhumka), जरी-जरदोजी की साड़ी हो या फिर बेंत का फर्नीचर सारे उत्पाद रेलवे स्टेशन और एयरपोर्ट पर मिलेंगे। इनके लिए स्टोर खोले जाएंगे। यह ओडीओपी स्टोर (ODOP Store) लगभग 150 वर्गफीट के एरिया में बनाए जाएंगे। सरकार इन उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए इनके कारीगरों को आर्थिक मदद देने के साथ-साथ कई और रियायत भी दे रही है। इन स्टोर्स के संचालन के लिए भी सरकार (Government) आर्थिक मदद देगी। बरेली में लगभग डेढ़ लाख से ज्यादा जरी-जरदोजी के कारीगर हैैं।

https://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: झुमका सिटी से झुमका खरीदना होगा और भी आसान, स्टेशन और एयरपोर्ट पर बनेंगे स्टोर्स

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8