Bareilly: जोरों से चल रहा था जहरीली शराब का धंधा, छापामारी में पकड़े गए 4 युवक

बरेली में पिछले कई दिनों से नकली शराब (spurious liquor) बनाने की शिकायतें आ रही थीं। जिस पर सख्त कदम लेते हुए आबकारी विभाग (excise department) ने आज कड़ी कार्रवाई की है। आबकारी अधिकारी देव नारायण दुबे ने टीमों का गठन किया और करके एक साथ तीन जगह दबिश डाली। छापामारी में पता चला कि
 | 
Bareilly: जोरों से चल रहा था जहरीली शराब का धंधा, छापामारी में पकड़े गए 4 युवक

बरेली में पिछले कई दिनों से नकली शराब (spurious liquor) बनाने की शिकायतें आ रही थीं। जिस पर सख्त कदम लेते हुए आबकारी विभाग (excise department) ने आज कड़ी कार्रवाई की है। आबकारी अधिकारी देव नारायण दुबे ने टीमों का गठन किया और करके एक साथ तीन जगह दबिश डाली।
Bareilly: जोरों से चल रहा था जहरीली शराब का धंधा, छापामारी में पकड़े गए 4 युवक
छापामारी में पता चला कि थाना बारादरी, इज्जतनगर और प्रेमनगर में कच्ची शराब का धंधा तेजी से चल रहा था। छापामारी में नकली शराब बनाने वाले लोगों के साथ काफी मात्रा में शराब बनाने के उपकरण सहित नकली शराब बरामद की गई है। इस बारे में आबकारी अधिकारी देव नारायण दुबे ने बताया कि इस शराब को पीने से लोगों की मृत्यु (death) हो जाती है। यह शिकायतें कई बार आ चुकी थीं। हमारी टीम (team) इसपर पहले से ही लगी हुई थी पर आज जाके सफलता मिली है। उन्होंने कहा कि लगातार यह छापामार कार्रवाई होती रहेगी।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: जोरों से चल रहा था जहरीली शराब का धंधा, छापामारी में पकड़े गए 4 युवक                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8pa