BAREILLY: जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना के संक्रमण व मौतों का आंकड़ा, इतने नए मामले सामने

बरेली: जिले में संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को आईवीआरआई (IVRI) से 116 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 10 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। प्राइवेट लैब से नौ, एंटीजन टेस्ट में आठ और ट्रूनेट से 15 रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। जिले में कुल 42 संक्रमण के नए
 | 
BAREILLY: जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना के संक्रमण व मौतों का आंकड़ा, इतने नए मामले सामने

बरेली: जिले में संक्रमित मरीजों (Infected Patients) की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। शुक्रवार को आईवीआरआई (IVRI) से 116 सैंपल की रिपोर्ट आई जिसमें 10 रिपोर्ट पॉजिटिव आई हैं। प्राइवेट लैब से नौ, एंटीजन टेस्ट में आठ और ट्रूनेट से 15 रिपोर्ट पॉजिटिव (Positive) आई है। जिले में कुल 42 संक्रमण के नए मामले सामने आए हैं। वहीं दो लोगों की कोरोना से मौत हो गई है।

BAREILLY: जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना के संक्रमण व मौतों का आंकड़ा, इतने नए मामले सामनेसंक्रमित व्यक्तियों में मेडिकल मोबाइल यूनिट (Medical Mobile Unit) की टीम का एक सदस्य भी पॉजिटिव आया है। इसके अलावा रुहेलखंड विश्वविद्यालय परिसर निवासी दो कर्मचारी व उनके परिवार के दो सदस्य और थाना बिथरी के तीन पुलिसकर्मी भी पॉजिटिव पाए गए हैं। शहर के मीरगंज निवासी 58 वर्षीय व्यक्ति की कोविड एल-2 हॉस्पिटल (Covid L-2 Hospital) में शुक्रवार इलाज के दौरान मौत हो गई। और फतेहगंज पश्चिमी निवासी युवक को तबीयत खराब होने पर गुरुवार दोपहर जिला अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया था यहां ट्रूनेट (Trunet) से उसकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी, शुक्रवार को उस युवक की मौत हो गई।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: जिले में लगातार बढ़ रहा है कोरोना के संक्रमण व मौतों का आंकड़ा, इतने नए मामले सामने

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8