Bareilly: जिले में बिजली के तारों की खराब व्यवस्था की कीमत चुकानी पड़ी 2 बेजुबानों को

बिजली लगने से लोगों की मौत के किस्से तो आम हो गए हैं। लेकिन अब प्रदेश में बिजली के तारों कि खराब व्यवस्था से बेजुबान भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही भयानक हादसा आज बरेली के दूरदर्शन केंद्र के सामने हुआ, जिसमें दो पैसों की बिजली का तार गिरने से मौत हो गई। जानकारी के
 | 
Bareilly: जिले में बिजली के तारों की खराब व्यवस्था की कीमत चुकानी पड़ी 2 बेजुबानों को

बिजली लगने से लोगों की मौत के किस्से तो आम हो गए हैं। लेकिन अब प्रदेश में बिजली के तारों कि खराब व्यवस्था से बेजुबान भी सुरक्षित नहीं हैं। ऐसा ही भयानक हादसा आज बरेली के दूरदर्शन केंद्र के सामने हुआ, जिसमें दो पैसों की बिजली का तार गिरने से मौत हो गई।
Bareilly: जिले में बिजली के तारों की खराब व्यवस्था की कीमत चुकानी पड़ी 2 बेजुबानों को
जानकारी के मुताबिक भैंस चरते हुए पानी के गड्ढे से गुजर रही थीं। तभी वहीं बिजली का तार आ गिरा और करंट लगने की वजह भैंसों की मौके पर ही मौत हो गई। जिसके बाद भैंसों के मालिक किसान का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। किसान ने इसकी तहरीर कैंट थाना में दी है।
Bareilly: जिले में बिजली के तारों की खराब व्यवस्था की कीमत चुकानी पड़ी 2 बेजुबानों को
कैंट थाना क्षेत्र के पार्वती बिहार में रहने वाले किसान नेत्रपाल पुत्र गंगाराम ने दोनों भैंसों की कीमत करीब डेढ़ लाख रुपए बताई है। किसान प्रशासन से मुआवजे की मांग कर रहा है। इसकी तहरीर कैंट थाने में दी है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: जिले में बिजली के तारों की खराब व्यवस्था की कीमत चुकानी पड़ी 2 बेजुबानों को                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8