Bareilly: जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 15 पर, कल हुईं इतनी मौतें

बरेली में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हो रही मौतों से लोग सहमे हुए हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कल भी एक दिन में कोरोना से तीन मौतों (deaths) की पुष्टि हुई है। अब तक जिले में कोरोना से 15 मौतें हो चुकी हैं। एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने
 | 
Bareilly: जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 15 पर, कल हुईं इतनी मौतें

बरेली में कोरोना वायरस (Corona Virus) से हो रही मौतों से लोग सहमे हुए हैं। दिन प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीज बढ़ते जा रहे हैं। वहीं कल भी एक दिन में कोरोना से तीन मौतों (deaths) की पुष्टि हुई है। अब तक जिले में कोरोना से 15 मौतें हो चुकी हैं।
Bareilly: जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 15 पर, कल हुईं इतनी मौतें
एसीएमओ डॉ रंजन गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि कल कोरोना से अफसर हुसैन, मोबिन हुसैन और राजकुमार की मौत हुई है। बता दें कि बरेली में अभी भी कोरोना संक्रमण के 123 केस एक्टिव (active case) हैं। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि कोरोना के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए व्यापार मंडल ने 15 जुलाई से 15 दिनों के लिए बाजार बंद रखने का निर्णय लिया है।
                    http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: जिले में कोरोना से मौत का आंकड़ा पहुंचा 15 पर, कल हुईं इतनी मौतें                    https://youtu.be/yEWmOfXJRX8