Bareilly: जिले में अभी भी कोरोना से स्थिति बेहाल, ACMO व उनके परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बरेली में कोरोना (Corona virus) से स्थिति अभी भी जैसे की तैसी है। जिले में कोरोना की संख्या कभी बहुत कम तो कभी बहुत अधिक हो जाती है। पिछले 24 घंटों में जिले में कुल 159 नए संक्रमित मरीज आए हैं। इसमें सीएचसी बिथरी में तैनात चिकित्सक भी शामिल हैं। इसी के साथ कोविड एल-3
 | 
Bareilly: जिले में अभी भी कोरोना से स्थिति बेहाल, ACMO व उनके परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव

बरेली में कोरोना (Corona virus) से स्थिति अभी भी जैसे की तैसी है। जिले में कोरोना की संख्या कभी बहुत कम तो कभी बहुत अधिक हो जाती है। पिछले 24 घंटों में जिले में कुल 159 नए संक्रमित मरीज आए हैं। इसमें सीएचसी बिथरी में तैनात चिकित्सक भी शामिल हैं। इसी के साथ कोविड एल-3 में भर्ती एक वृद्ध की मौत हो गई है।
Bareilly: जिले में अभी भी कोरोना से स्थिति बेहाल, ACMO व उनके परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव
एसीएमओ डा. अशोक ने बताया कि शास्त्री नगर निवासी 60 वर्षीय वृद्ध की रविवार देर रात मौत हुई थी। वह नौ सितंबर को संक्रमित पाए गए थे। इसी बीच अच्छी खबर यह है कि सोमवार को एसीएमओ समेत उनके परिवार की आरटीपीसीआर रिपोर्ट नेगेटिव (RT-PCR report negative) आ गई है। नगर स्वास्थ्य अधिकारी डा. अशोक कुमार और उनकी पत्नी व बच्चे संक्रमित हो गए थे। डा. अशोक ने बताया कि अभी सात दिन तक और आइसोलेट (isolate) रहेंगे।
                   http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: जिले में अभी भी कोरोना से स्थिति बेहाल, ACMO व उनके परिवार की रिपोर्ट आई नेगेटिव                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8