BAREILLY: जिले के 75 गांवों में बनेंगे पार्क, बच्‍चों के खेलने के लिए झूले और बुजुर्गों के लिए बनेंगे वाकिंग ट्रेक

बरेली: शहर की कॉलोनियों में देखने वाले खूबसूरत पार्क (Beautiful park) अब गांवों में भी दिखाई देंगे। प्रशासन ने बरेली के 75 गांवों में सरकारी स्कूलों (Government schools) की जमीन पर पार्क बनाने का फैसला किया है। इन पार्कों में हरियाली के साथ-साथ बच्चों के खेलने के झूले भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा बुजुर्गों के
 | 
BAREILLY: जिले के 75 गांवों में बनेंगे पार्क, बच्‍चों के खेलने के लिए झूले और बुजुर्गों के लिए बनेंगे वाकिंग ट्रेक

बरेली: शहर की कॉलोनियों में देखने वाले खूबसूरत पार्क (Beautiful park) अब गांवों में भी दिखाई देंगे। प्रशासन ने बरेली के 75 गांवों में सरकारी स्कूलों (Government schools) की जमीन पर पार्क बनाने का फैसला किया है। इन पार्कों में हरियाली के साथ-साथ बच्चों के खेलने के झूले भी लगाए जाएंगे। इसके अलावा बुजुर्गों के टहलने के लिए वाकिंग ट्रेक (Walking track) भी तैयार किया जाएगा। पार्क के देखभाल की जिम्मेदारी स्कूल प्रबंधन और ग्राम पंचायत की होगी।
BAREILLY: जिले के 75 गांवों में बनेंगे पार्क, बच्‍चों के खेलने के लिए झूले और बुजुर्गों के लिए बनेंगे वाकिंग ट्रेकगांवों में हरियाली को बढ़ावा देने के उद्देश्य से इस प्रोजेक्ट (project) की शुरुआत की गई है। जिले के प्रत्येक ब्लॉक से पांच-पांच ऐसे स्कूलों को चुना गया है। जिन स्कूलों की बाउंड्री के अंदर एक एकड़ से अधिक जमीन है। इन पार्कों में बच्चों के लिए झूले (swing) लगेंगे, बैडमिंटन-वॉलीबॉल कोर्ट तैयार होगा। इसके अलावा वाकिंग ट्रेक पर इंटरलॉकिंग टाइल्स (Interlocking tiles) लगाई जाएंगी।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: जिले के 75 गांवों में बनेंगे पार्क, बच्‍चों के खेलने के लिए झूले और बुजुर्गों के लिए बनेंगे वाकिंग ट्रेक

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8

पार्कों को स्कूल टाइम से पहले और शाम को खोला जाएगा। इसका खर्च मनरेगा उठाएगा। सीडीओ चंद्र मोहन गर्ग ने बताया कि गांवों में पार्क विकसित करने के लिए 75 स्कूलों की जमीनों को चिन्हित किया गया है। बरसात के मौसम में पार्क (park) को विकसित करने का काम जोर-शोर से कराया जाएगा। बच्चों को खेलने और बुजुर्गों को टहलने का बेहतरीन स्थान मिल जाएगा।