BAREILLY: जिले के इन बेसिक स्‍कूलों में स्मार्ट क्‍लास से होगी पढ़ाई

जिले के दस बेसिक स्कूलों (Basic schools) में स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि ऐसे दस स्कूलों का चयन करके डीएम को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही स्मार्ट क्लास (Smart class) की पढ़ाई पर काम शुरू किया जाएगा। बीएसए विनय कुमार (BSA Vinay Kumar) ने
 | 
BAREILLY: जिले के इन बेसिक स्‍कूलों में स्मार्ट क्‍लास से होगी पढ़ाई

जिले के दस बेसिक स्कूलों (Basic schools) में स्मार्ट क्लास के जरिए पढ़ाई कराई जाएगी। बीएसए विनय कुमार ने बताया कि ऐसे दस स्कूलों का चयन करके डीएम को प्रस्ताव भेज दिया गया है। अनुमति मिलते ही स्मार्ट क्लास (Smart class) की पढ़ाई पर काम शुरू किया जाएगा।
BAREILLY: जिले के इन बेसिक स्‍कूलों में स्मार्ट क्‍लास से होगी पढ़ाईबीएसए विनय कुमार (BSA Vinay Kumar) ने बताया कि जिले के दस स्कूलों में उच्च प्राथमिक विद्यालय बालजती, प्राथमिक विद्यालय बालजती प्रथम, प्राथमिक विद्यालय बालजती द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय हारूनगला प्रथम, उच्च प्राथमिक विद्यालय हारूनगला द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय नदौसी, प्राथमिक विद्यालय खड़ौआ द्वितीय, उच्च प्राथमिक विद्यालय खड़ौआ द्वितीय, प्राथमिक विद्यालय कहरवान, प्राथमिक विद्यालय कूंचा सीताराम प्रथम को स्मार्ट क्लास शुरू करने के लिए चुना गया है। प्रशासन से अनुमति (Permission) मिलते ही इस पर काम शुरू होगा। इसके साथ ही इन स्कूलों में अन्य सुविधाओं को भी बढ़ाया जाएगा।