BAREILLY: जिला अस्‍पताल की बीएसएल 2 लैब का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, रोजाना होंगी इतनी जांचे

बरेली: उत्तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम को लेकर काफी गंभीर है। सीएम योगी लगातार प्रशासन को टेस्टिंग क्षमता (Testing capacity) बढ़ाने के निर्देश दे रहें हैं। इसी दिशा में बरेली के जिला अस्पताल में आज कोविड-19 बीएसएल 2 लैब (BSL 2 Lab) का सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ऑनलाइन उद्घाटन
 | 
BAREILLY: जिला अस्‍पताल की बीएसएल 2 लैब का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, रोजाना होंगी इतनी जांचे

बरेली: उत्‍तर प्रदेश सरकार कोरोना वायरस (Corona virus) की रोकथाम को लेकर काफी गंभीर है। सीएम योगी लगातार प्रशासन को टेस्‍टिंग क्षमता (Testing capacity) बढ़ाने के निर्देश दे रहें हैं। इसी दिशा में बरेली के जिला अस्पताल में आज कोविड-19 बीएसएल 2 लैब (BSL 2 Lab) का सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ से ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस दौरान अपर मुख्य सचिव व नोडल अफसर डॉ. नवनीत सहगल ने लैब का फीता काटकर उद्घाटन किया।

BAREILLY: जिला अस्‍पताल की बीएसएल 2 लैब का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, रोजाना होंगी इतनी जांचेजिला अस्पताल (District Hospital) में आज कोविड-19 बीएसएल 2 आरटीपीसीआर लैब का सीएम योगी ने लखनऊ से ऑनलाइन उद्घाटन किया। अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने लैब का उद्घाटन करते हुए बताया कि इस लैब में रोजाना 100 सैंपल की जांच (100 sample Tes) हो सकेगी। उन्होंने कहा कि इस लैब को बनाने में सरकार का करीब 50 लाख का खर्चा आया है।

BAREILLY: जिला अस्‍पताल की बीएसएल 2 लैब का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, रोजाना होंगी इतनी जांचे

इससे सरकार की मंशा है कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम (Prevention) के लिए अधिक से अधिक जांचे हो सकें। उन्‍होंने कहा कि बरेली में इसके अलावा आईवीआरआई और ट्रू नेट मशीन (IVRI and True Net Machine) से भी जांचे हो रही हैं। अधिकारियो को जिले में रोजाना 500 जांचे कराने के निर्देश दिए हैं।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: जिला अस्‍पताल की बीएसएल 2 लैब का सीएम योगी आदित्यनाथ ने किया ऑनलाइन उद्घाटन, रोजाना होंगी इतनी जांचे

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8