BAREILLY: जिला अस्पताल के पीछे फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

बरेली: गुरुवार को जिला अस्पताल (District Hospital) की मोर्चरी के पीछे बने फर्नीचर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ी ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस जगह आग लगी वो सराय
 | 
BAREILLY: जिला अस्पताल के पीछे फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

बरेली: गुरुवार को जिला अस्पताल (District Hospital) की मोर्चरी के पीछे बने फर्नीचर के गोदाम में अचानक भीषण आग लग गई। जिसमें लाखों का सामान जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों की मदद और फायर ब्रिगेड (Fire Brigade) की गाड़ी ने कड़ी मसक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जिस जगह आग लगी वो सराय खाम मार्केट (Sarai Kham Market) है और वहां पर फर्नीचर की दुकानें और गोदाम है।

BAREILLY: जिला अस्पताल के पीछे फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राखआग इतनी भयानक लगी कि ऊंची-ऊंची लपटे और धुंए का गुबारे दूर से देखे जा सकते थे। जिला अस्पताल के पीछे सराय खाम नाम से बाजार है। जिसमे फर्नीचर का कारोबार (Furniture business) होता है। बताया जाता है कि गुरुवार को दोपहर के वक्त जिला अस्पताल के कचरे को जलाया जा रहा था तभी अचानक गोदाम में आग लग गई। आग से लाखों का सामान हलकर राख हो गया। वहीं गोदाम के मालिक मोईन खान का कहना है कि गोदाम में बिजली का कनेक्शन नहीं है इसलिए शार्ट सर्किट (Short circuit) से आग नही लग सकती है।

http://www.narayan98.co.in/

BAREILLY: जिला अस्पताल के पीछे फर्नीचर के गोदाम में लगी आग, लाखों का सामान हुआ राख

https://youtu.be/yEWmOfXJRX8