Bareilly: जांच में तेजी लाने के लिए जिला अस्‍पताल में लगाई गई एक और ट्रूनेट मशीन

बरेली में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए जिला अस्पताल में एक और ट्रूनेट मशीन (Trunet machine) लगाई गई है। जिससे संदिग्धों की जांच तेजी से की जा सके। सीएमएस डॉ. हर्षवर्धन ने बताया के दूसरी मशीन नए लैब में लगा दी गई है। हालांकि
 | 
Bareilly: जांच में तेजी लाने के लिए जिला अस्‍पताल में लगाई गई एक और ट्रूनेट मशीन

बरेली में कोरोना संक्रमित मरीजों (Corona infected patients) की संख्या तेजी से बढ़ रही है। जिसको देखते हुए जिला अस्पताल में एक और ट्रूनेट मशीन (Trunet machine) लगाई गई है। जिससे संदिग्धों की जांच तेजी से की जा सके। सीएमएस डॉ. हर्षवर्धन ने बताया के दूसरी मशीन नए लैब में लगा दी गई है। हालांकि अभी स्टाफ (Staff) न होने की वजह से जांच शुरू नहीं हो सकी हैं। उन्होंने बताया कि लखनऊ से जैसे ही स्टाफ मिलेगा जांच शुरू की जाएंगी।
Bareilly: जांच में तेजी लाने के लिए जिला अस्‍पताल में लगाई गई एक और ट्रूनेट मशीन
कोरोना संक्रमण के एसिंप्टोमेटिक मरीजों (Asymptomatic patients) को 300 बेड अस्पताल में भर्ती किया जा रहा है। कुछ दिन पहले ही 300 बेड अस्पताल (300 Bed Hospital) में कोविड-19 के एसिंप्टोमेटिक मरीजों को भर्ती करने का निर्देश दिया गया था। इसके अलावा नवोदय विद्यालयों को भी कोविड-19 एल-1 श्रेणी अस्पताल बनाया जा रहा है।
                          http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: जांच में तेजी लाने के लिए जिला अस्‍पताल में लगाई गई एक और ट्रूनेट मशीन                        https://youtu.be/yEWmOfXJRX8