Bareilly: जल्‍द ही पूरा होगा रामगंगा पुल का निर्माण, इसके बाद बनेगी एप्रोच रोड इसके बाद बनेगी एप्रोच रोड

रामगंगा चोबारी पुल का निर्माण अंतिम चरण (last stage) में है। जिसके चलते सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि पुल का निर्माण शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। पूरा होने के बाद ही अप्रोच रोड (Approach Road) बनवाई जाएगी। इसके अप्रोच का कार्य पीडब्ल्यूडी कराएगा। अप्रोच रोड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा मिट्टी डलवा
 | 
Bareilly: जल्‍द ही पूरा होगा रामगंगा पुल का निर्माण, इसके बाद बनेगी एप्रोच रोड इसके बाद बनेगी एप्रोच रोड

रामगंगा चोबारी पुल का निर्माण अंतिम चरण (last stage) में है। जिसके चलते सेतु निगम के अधिकारियों का कहना है कि पुल का निर्माण शीघ्र ही पूरा हो जाएगा। पूरा होने के बाद ही अप्रोच रोड (Approach Road) बनवाई जाएगी। इसके अप्रोच का कार्य पीडब्ल्यूडी कराएगा। अप्रोच रोड बनाने के लिए पीडब्ल्यूडी द्वारा मिट्टी डलवा कर उस पर पानी डालने का कार्य किया जा रहा है। 
Bareilly: जल्‍द ही पूरा होगा रामगंगा पुल का निर्माण, इसके बाद बनेगी एप्रोच रोड इसके बाद बनेगी एप्रोच रोड
पीडब्ल्यूडी (PWD) के एक्सईएन ने बताया कि मिट्टी का पटान इसलिए कराया जा रहा है कि ताकि बरसात में वह अच्छी तरह सेट हो जाए। उन्‍होंने बताया कि पुल का काम पूरा होने के बाद बजरी और कोलतार की सड़क बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। सेतु निगम (Bridge corporation) चौबारी में रामगंगा पर करीब सात सौ मीटर लंबा पुल बना रहा है। वहीं निर्माण स्थल पर मौजूद अपर अभियंता आरएस श्रीवास्तव का कहना है कि पुल का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है जो जल्द ही पूरा हो जाएगा।
                     http://www.narayan98.co.in/
Bareilly: जल्‍द ही पूरा होगा रामगंगा पुल का निर्माण, इसके बाद बनेगी एप्रोच रोड इसके बाद बनेगी एप्रोच रोड                     https://youtu.be/yEWmOfXJRX8