Bareilly: जयपुर से पैदल पहुंचे प्रवासी मजदूरों को समाजसेवियों ने खिलाया खाना, और प्रशासन ने किया ये काम

लॉकडाउन (lockdown) के कारण कई राज्यों में यूपी के श्रमिक (workers) फंसे हुए हैं। जिन्हें वापस अपने प्रदेश लाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए स्पेशल श्रमिक रेल सेवा (special rail service) शुरू की गई है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रवासी मजदूर लगातार पैदल ही अपने
 | 
Bareilly: जयपुर से पैदल पहुंचे प्रवासी मजदूरों को समाजसेवियों ने खिलाया खाना, और प्रशासन ने किया ये काम

लॉकडाउन (lockdown) के कारण कई राज्यों में यूपी के श्रमिक (workers) फंसे हुए हैं। जिन्हें वापस अपने प्रदेश लाने के लिए यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ अपना पूरा प्रयास कर रहे हैं। जिसके लिए स्पेशल श्रमिक रेल सेवा (special rail service) शुरू की गई है। लेकिन इसके बावजूद भी प्रवासी मजदूर लगातार पैदल ही अपने घर को रवाना हो रहे हैं। वही आज जयपुर से चलकर कुछ प्रवासी मजदूर बरेली पहुंचे हैं।
Bareilly: जयपुर से पैदल पहुंचे प्रवासी मजदूरों को समाजसेवियों ने खिलाया खाना, और प्रशासन ने किया ये काम
इन मजदूरों ने 3 दिन पहले जयपुर (Jaipur) से चलना शुरू किया था, जिसमें छोटे छोटे बच्चे भी शामिल थे। बरेली पहुंचने के बाद समाजसेवियों ने इन लोगों को जलपान कराया साथ ही मास्क (mask) वितरण किए। प्रशासन को इन मजदूरों की आने की सूचना मिलते ही प्रशासन ने पुलिस को भेजकर सभी के नाम व पता लिखवा लिया। उसके बाद प्रशासन ने जल्दी ही इन लोगों को उनके घर पहुंचाने में जुट गया। प्रवासी मजदूरों ने सेवा करने वाले समाजसेवी नदीम शमशी, इकबाल, राजपाल, बबलू आदि को धन्यवाद किया।