Bareilly: जनसेवा टीम लगातार कर रही जरूरतमंदों की सेवा, अब सेवा के साथ साथ किया ये काम

प्रवासी मजदूर (migrant labour) लगातार ट्रेनों से बरेली आ रहे हैं। लॉकडाउन (lockdown) ने के कारण उन्हें मजबूरी में आना पड़ रहा है। ऐसे में इन प्रवासी मजदूरों के पास खाने-पीने की सामग्री भी नहीं बची है। इसे देखते हुए बरेली में समाजसेवी सभी प्रवासी मजदूरों और गरीबों की मदद कर रहे हैं इसे देखते
 | 
Bareilly: जनसेवा टीम लगातार कर रही जरूरतमंदों की सेवा, अब सेवा के साथ साथ किया ये काम

प्रवासी मजदूर (migrant labour) लगातार ट्रेनों से बरेली आ रहे हैं। लॉकडाउन (lockdown) ने के कारण उन्हें मजबूरी में आना पड़ रहा है। ऐसे में इन प्रवासी मजदूरों के पास खाने-पीने की सामग्री भी नहीं बची है। इसे देखते हुए बरेली में समाजसेवी सभी प्रवासी मजदूरों और गरीबों की मदद कर रहे हैं
Bareilly: जनसेवा टीम लगातार कर रही जरूरतमंदों की सेवा, अब सेवा के साथ साथ किया ये काम
इसे देखते हुए आज जनसेवा टीम (Janseva Team) बरेली रेलवे स्टेशन (railway station) पहुँची और यात्रियों को फल, पानी आदि बांटा। इसके बाद स्टेशन से आखिरी ट्रेन गुजरने के बाद स्टेशन सनिटाइज्ड भी कराया। संस्था के संस्थापक पम्मी खान वारसी ने बताया कि यह सबकी ज़िम्मेदारी है कि लॉकडाउन के इस नाज़ुक वक़्त में ज़रूरतमन्दों की मदद करें।